श्री गोपालचंद डांड होंगे रतलाम के नए कलेक्टर

रतलाम । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिं. १९.८.२०२० को मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेशानुसार २००८ बेंच के खरगोन कलेक्टर श्री गोपालचंद डाड को रतलाम को नवागत कलेक्टर नियुक्त किया गया है और रतलाम की वर्तमान कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान को अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल स्थानांतरित किया गया है। उल्लेखनीय है कि श्री डाड पूर्व में रतलाम नगर एसडीएम एवं नगर निगम प्रशासक के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके है ।