रतलाम । अखिल भारतीय स्थानकवासी श्रमणसंघ के महामंत्री शेर ए राजस्थान गुरूभक्तों के नाथ ज्ञान सिंधु पूज्य गुरूदेव श्री सौभाग्य मुनि जी म.सा. ‘कुमुदÓ का गत दिवस उदयपुर में उपचार के दौरान देवलोकगमन हो गया है। जिनकी आज कडिय़ा (उदयपुर) में अंतिम विदाई दी गई। जिससे पुरा स्थानकवासी समाज, श्रमण संघ व जैन समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है जिसकी पूर्ति हो पाना असंभव है। अ.भा. जैन दिवाकर विचार मंच के राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष मोतीलाल बाफना (रतलाम), अध्यक्ष शांतिलाल नागौरी (डुंगला), कार्यध्यक्ष हुकुमचंद शामसुखा (डुलिया), युवा अध्यक्ष आशीष चौरडिय़ा (मंदसौर), राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती कल्पना मुंथा (औगंराबाद), संगठन मंत्री अभय सुराणा (जावरा), अभय श्रीमाल, संजय श्रीमाल (रिंगनोद), बालमनोहर जैन (नीमच), अशोक नेता (इंदौर), निलेश बाफना, विपिन श्रीमाल, पंकज जैन, अर्पित बाफना, सुनिल पटवा आदि संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पूज्य गुरूदेव के देवलोकगमन पर अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।