रतलाम 22 दिसम्बर 2024। सैलाना में पीएम राइस स्कूल में विश्व ध्यान दिवस के उपलक्ष्य में 21 दिसम्बर को प्राचार्य श्री गिरीश सारस्वत की अध्यक्षता में ध्यान का आयोजन किया गया।
श्री सारस्वत ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने पहली बार 21 दिसम्बर को विश्व ध्यान दिवस के रूप में घोषित किया है, इससे भारत का मान बड़ा है व ध्यान दुनिया मे जन जन तक पहुंचेगा। बच्चों व स्टाफ ने ध्यान का लाभ लिया। हार्टफुलनेस संस्था के श्री केवी सोनी ने ध्यान करने से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से बताया। हार्टफुलनेस कि टीम ने ह्रदय पर ध्यान व शिथिलीकरण की प्रक्रिया का व्यावहारिक अनुभव कराया जो छात्रों व स्टाफ को अच्छा लगा, उन्होंने हल्कापन महसूस किया।
हार्टफुलनेस संस्था की ओर से अर्पिता त्रिवेदी, रीता अग्रवाल, रेखा सोनी, आभा क्षोत्रिय, स्वेता क्षोत्रिय उपस्थित रहीं। स्कूल से श्रीमती किरण देदरा, श्री कमलेश पाटीदार, श्री रवि जोन्वेल, श्री एल.एन. प्रजापत, श्री सुरेश बानिया आदि उपस्थित थे। यह जानकारी स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक श्री वैभव दुबे द्वारा दी गई।