रतलाम। रायसेन जिला मुख्यालय से रविवार को गैरतगंज की ओर पैदल विहार कर रही 11 जैन साध्वियों से वाहन में सवार युवकों ने अभद्रता करते हुए गाड़ी से कट मारने की कोशिश की और अभद्र कमेंट किया। विश्व जैन संगठन के प्रचारक राजेश जैन एवं अध्यक्ष मंयक जैन ने बताया कि समादिष्ठ आचार्य श्री विद्यासागर सागर की शिष्याएं पद विहार पर थी मयंक जैन राजेश जैन दद्दू ने मध्यप्रदेश सरकार से मांगा कि है कि गिरफ्तार किए गए एक विशेष समाज के व्यक्तियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए एवं स्थानीय प्रशासन पद विहार में सुरक्षा प्रदान करवाऐ।