नव वर्ष में किया जाएगा गौ माता का स्वामी वात्सल्य – अभय सुराणा
जावरा (निप्र) । मानव सेवा हो या जीव दया हर क्षेत्र में श्री श्वेतांबर जैन वरिष्ठ महासंघ की गतिविधियां सराहनीय है संस्था अध्यक्ष अभय सुराणा के नेतृत्व में जो गतिविधियां आज तक नहीं हुई है वह हो रही है वह इनका स्लोगन आओ कुछ नया करो को सार्थक कर रहे है उक्त विचार नगर पालिका जावरा के कार्य. अध्यक्ष सुशील कोचट्टानें श्री गोपाल इफ्तेखार गौशाला में गायो को गुड व गो ग्रास तथा सर्दी के इस मौसम में गौ माता को कंबल ओढ़ाने के कार्य का शुभारंभ करते हुए कही। कोचट्टा नेकहा कि मैंने अपना जन्मदिन आज गौशाला में गौ माता की सेवा करते हुए मनाया और मैं बहुत ही आनंद की अनुभूति महसूस कर रहा हूं ।इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अभय सुराणा ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि नव वर्ष में हमारा मैत्री मिलन समारोह मंदसौर में आयोजित किया जा रहा हैं।तथा सिंदपन जैन दिवाकर कमल गौशाला में गायों का स्वामी वात्सल्य कराया जाएगा। तथा जावरा एवं आसपास की गौशाला में भी सर्दी के मौसम में जहां भी आवश्यकता होगी गौ माता को कंबल ओढ़ाने का कार्य निरंतर चलता रहेगा।डॉ सी एम मेहता ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा बधाई दी। इस अवसर पर सुशील कोचट्टानें गायों को गुड़ खिलाने गौ माता के स्वामी वात्सल्य में वह सर्दी के मौसम में गायों को कंबल ओढ़ाने में अपनी ओर से सहयोग राशि की घोषणा करी। इसके साथ ही वीरेंद्र विन्यायकया बसंती लाल चपडोद विनोद लूनिया तथा सुरेश लुक्कड़ ने भी सहयोग की बात करी। कार्यक्रम के प्रारंभ में विनोद डांगी रतलाम ने तिलक लगाकर एवं अभय सुराणा सुजान कोचट्टा नें माला पहनाकर सुशील कोचट्टा का स्वागत किया।
गौ माता के स्वामीवात्सल्य में इनका रहेगा योगदान
सुजानमल कोचट्टा, अशोक संघवी, प्रकाश श्रीश्रीमाल, वीरेन्द्र विन्यायकया, श्रेणिक चौहान सुरेश लक्कड़, अनिल पावेचा पुष्पेंद्र गंगवाल विनोद डांगी। कार्यक्रम का संचालन सचिव अनिल चोपड़ा ने किया तथा आभार प्रदर्शन नगिन सकलेचा नै माना। नवकारसी का लाभ अजय आंचलिया ने लिया।
इनकी रही गरिमामय उपस्थिति
प्रकाशचंद संघवी बसंतीलाल चपलोद डॉ. सी एम मेहता नेमीचंद जैन राजकुमार हरण सुजानमल कोचट्टा विनोद लुनिया अजय आंचलिया विनोद डांगी वीरेंद्र रांका प्रकाश श्रीश्रीमाल वीरेन्द्र विन्यनायकया नवनीत श्रीमान सुशील जैन अशोक झामर रमणिक जैन श्रेणिक चौहान प्रदीप सेठिया अशोक संघवी राजेंद्र कोचर दिलीप पारख सुरेश लुक्कड़ अनिल धारीवाल हेमंत जैन ऋषभ छाजेड़ अभय सुराणा अनिल चोपड़ा नगिन सकलेचा आदि सदस्यगण उपस्थित थे।