रतलाम शहर एवम ग्रामीण क्षेत्र में 3 नेत्रदान हुए, 6 लोगों को मिलेगी नई रोशनी

रतलाम। जीवन मे रहने के दौरान मानव सेवा करना और जीवन से चले जाने के बाद भी सेवा कार्य करने वाले बड़े बिरले ही मिलते है ऐसे ही लोगो में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के तीन परिवारों ने आदर्श उदाहरण पेश किया। पहला नेत्रदान ग्राम प्रीतमनगर 85 वर्षीय बसंतीलाल जैन के निधन पर सुदीप परमार (धराड़) सुरेश पाटीदार, शलभ अग्रवाल की प्रेरणा से पुत्र राजेश जैन, अजीत जैन एवम परिजनों ने नेत्रदान की सहमति प्रदान की सूचना मिलते ही नेत्रम के शीतल भंसाली, आशीष काबरा गीता भवन न्यास के डॉ जी एल ददरवाल को रतलाम से लेकर प्रीतम नगर पहुंचे दूसरा नेत्रदान ग्राम जूना रूपाखेड़ा निवासी श्रीमती अन्नु बाई, श्रीमती तेजीबाई ,श्रीमती रामकन्या बाई पाटीदार की माताजी 110 वर्षीय श्रीमती कंकुबाई पाटीदार के निधन पर सुरेश पाटीदार, मोतीलाल पाटीदार, मोहन पाटीदार ने उनके दोयते ताराचंद पाटीदार, जमनालाल पाटीदार एवम परिजनों को माताजी के नेत्रदान करने की प्रेरणा दी उपरोक्त दोनो नेत्रदान में परिजनों की सहमति मिलने के पश्चात गीता भवन न्यास बडनगर के ट्रस्टी एवम देहदान प्रभारी डॉ जी एल ददरवाल,ने चंचल पाटीदार, मोहन राठौड़ मनीष तलाच के सहयोग से कार्निया लिया तीसरा नेत्रदान सुबह-सुबह अर्पिता त्रिवेदी देहदानी परिवार की सदस्य द्वारा डोंगरे नगर निवासी स्वर्गीय सुखराम नायक ( दातला) उम्र 86 वर्ष के नेत्रदान के लिए सुपुत्र कैलाश नायक से स्वीकृति प्राप्त कर काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी को नेत्रदान हेतु अनुरोध किया।
डॉ लक्ष्मी नारायण पांडे मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ अनीता मूथा, नेत्र विभाग प्रभारी डॉक्टर रशेद्र सिसोदिया की सहमति से टेक्नीशियन टीम के विनोद कुशवाहा, भावना खन्ना को अपनी कार से मीनू माथुर लेकर निवास स्थान पहुंचे नेत्रदान के दौरान हेमंत मूणत, शलभ अग्रवाल, नवनीत मेहता, गोविन्द काकानी,पवित्रा पाटीदार एवं परिवार जनों की उपस्थिति में नेत्रदान प्रक्रिया संपन्न करवा कर परिजनों को प्रशस्ति पत्र भेट किया नेत्र चार्टर्ड बस के माध्यम से इंदौर रवाना किए गए ।
नेत्रम संस्था,रतलाम, काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन, गीता भवन न्यास बडनगर, डॉ लक्ष्मीनारायण पांडे मेडिकल कालेज रतलाम ने जैन परिवार, पाटीदार परिवार एवम नायक परिवार प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *