श्री गुजराती सेन समाज सेवा समिति द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित
रतलाम । श्री गुजराती सेन समाज सेवा समिति द्वारा समाज सेवा को समर्पित कई ऐसे सेवा संकल्पों के माध्यम से सेवा कार्य किये जा रहे है जिससे कि समाज जनों में जागरूकता, सामाजिक चेतना व समाज कल्याण के कार्य हो सके । जिसके अन्तर्गत आज नर सेवा – नारायण सेवा के रूप में श्री गुजराती सेन समाज सेवा समिति द्वारा आज श्री अनंत नारायणन मंदिर कोठारीवास पर समाज के वरिष्ठ जनों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें नागरिकों की डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, थायराइड की जांच कर उन्हें उचित परामर्श के साथ निशुल्क दवाई वितरित की गई ।
श्री गुजराती सेन समाज सेवा समिति मीडिया प्रभारी राजेन्द्र केलवा ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति द्वारा सेवा कार्यों की इसी कड़ी में समाज जनों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोविन्द काकानी एवं अध्यक्षता समाज के वरिष्ठ रामचंद्र राठौर ने की ।
शिविर में सीएमएचओ डॉ. आनन्द चंदेलकर के निर्देशन में डॉ. यश राणावत, लैब टेक्नीशियन पूजा ररोटिया, स्टाफ नर्स श्रीमती इशिका अहिरवार, गौरव बघेल, एएनएम रेखा टांक, रजिया खान के साथ पैरामेडिकल स्टाफ व आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवाए प्रदान की, वही काकानी फाउंडेशन द्वारा भी अपनी अमूल्य सेवाएं प्रदान की । चिकित्सा शिविर में समाज के वरिष्ठ जनों के अलावा समाज के अन्य जरूरतमंद लोगों ने भी चिकित्सा शिविर का लाभ लिया ।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भगवान अनंत नारायण, नारायणी माता जी एवं आराध्य देव संत शिरोमणी श्री सेन जी महाराज के चित्रमाल्र्यापण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ । इसके पश्चात समिति के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का पुष्प हार से स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी गोविंद काकानी ने कहा कि असमय अल्प आयु में मृत्यु को रोकने के लिये इस तरह के चिकित्सा शिविर की अहम भूमिका होती है, ऐसे शिविर समय-समय पर आयोजित किये जाने चाहियें जिससे कि कोई छोटी बीमारी गंभीर बीमारी बने उसके पहले ही पकड़ में आ सके, अच्छा स्वास्थ्य उन्नत राष्ट्र के लिये जरूरी होता है उसी बात को ऐसे शिविर साकार करते है । इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रामचंद्र राठौर ने भी संबोधित किया ।
कार्यक्रम में ईश्वर लाल गौड़, अशोक देवडा, महेश कछावा, मांगीलाल डाबी, कैलाश परमार, एडवोकेट चेतन केलवा, राजा परमार, कोमल भाटी, शांतिलाल चौहान, पंकज परमार मावावाला, ईश्वरलाल देवडा, शांतिलाल परिहार, गोपाल चौहान, बालकृष्ण परमार, दिलीप देवडा, जितेंद्र चौहान, अरविंद परमार, दिनेश डोडिया, भंवरलाल लिमडिया के साथ मातृ शक्ति में कमलाबाई टांक, सरोज चौहान, केलाशबेन देवडा, सुधा गौड़, रेखा टांक आदि समिति के सदस्य, समाजजन एवं मातृशक्ति उपस्थित थी । कार्यक्रम का संचालन समाज के वरिष्ठ पूर्व पार्षद गोपाल परमार ने किया तथा आभार कार्यकारी अध्यक्ष ओमप्रकाश टांक ने माना ।