जाल में फंसी मछली मल्लाह के लिए सम्पत्ति हैं, लेकिन मछली के लिए विपत्ती : शंकराचार्य ज्ञानानंद जी तीर्थ

  • गीता भवन पर जारी सात दिवसीय श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव
  • शंकराचार्य जी के साथ पधारे 15 दण्डी स्वामियों का सम्मान कर प्रयागराज कुंभ के लिए भेजा

जावरा (अभय सुराणा)। संसार में जो भी मिलते हैं, उन्है बिछडऩा पड़ता ही पड़ता हैं, जैसे पानी और बालु मिलते हैं फिर बिछड़ जाते हैं, ठीक उसी प्रकार सभी संसार में मिलते हैं और बिछड जाते हैं। जाल में फंसी मछली मल्लाह के लिए तो सम्पत्ति हैं, लेकिन मछली के लिए विपत्ती हैं। लेकिन मछवारों का कर्म हैं मछली पकडऩा।
यह बात श्रीगीता भवन ट्रस्ट जावरा द्वारा श्री गीता जयंती महामहोत्सव के उपलक्ष्य में सात दिवसीय श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा कथा का रसपान करवाते हुए कथा के छठे दिन शनिवार को जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानन्दजी तीर्थ ने कहीं। शंकराचार्य जी ने कहा कि कंस की प्रवृति क्रुर हैं, इसलिए उसने भगवान श्रीकृष्ण और बलराम को धनुष यज्ञ में बुलाने के लिए अक्रुर जी को गोकुल भेजा, किंतु अक्रुर जी जानते थे कि कंस ने उन्है वध के लिए बुलाया हैं, लेकिन अक्रुरजी भी भगवान के दर्शन को लालायित थे, इसलिए वे भी बगैर किसी संकोच के गोकुल पहुंच गए। कथा के दौरान अभिभाषक आईपी त्रिवेदी ने रश्मिरति कविता का गायन किया। राजेन्द्र श्रोत्रिय ने राष्ट्रीय कविता सुनाई। कथा के अंतिम दिन रविवार को दोपहर 1 बजे राष्ट्रसंत नमन वैष्णव भी श्रृद्धालुओं को अपना आशीर्वचन प्रदान करेंगे।
51 हजार रुपए की राशि भेंट की –
कथा के छठे दिन कथा के दौरान सेवानिवृत मंडी अधिकारी कैलाशचन्द्र श्रीवास्तव ने अपनी पत्नी स्व. सुशीलाबाई की स्मृति को गीता भवन ट्रस्ट को 51 हजार रुपए की राशि भेंट स्वरुप प्रदान की। जिस पर ट्रस्ट अध्यक्ष व ट्रस्ट्रियों द्वारा उनका स्वागत सम्मान किया गया। कथा के दौरान शंकराचार्यजी के साथ आए 15 दण्डी स्वामियों का भी सम्मान सनातन महिला मंडल और गीता भवन ट्रस्ट द्वारा शॉल श्रीफल और भेंट प्रदान कर सम्मान कर उन्है प्रयागराज कुंभ हेतु रवाना किया।
इन्होने लिया पौथी पूजन व आरती का लाभ –
सात दिवसीय कथा के छठेे दिन पौथी पूजन का लाभ झामनदास, भंवरलाल पाण्डेय, पीटी क्षीरसागर, जगदीश कुमावत, जगदीश उपमन्यु, केएन कुमावत ने लिया। शाम को आरती का लाभ ट्रस्ट अध्यक्ष व विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय के साथ तहसीलदार पिपलौदा देवेन्द्र दानगढ़, कल्याणमल अग्रवाल परिवार के राधेश्याम अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्रूक्ष ब्रदीलाल शर्मा सुखेड़ा, रामनिवास शर्मा, भाजपा नपा पार्षद दल के रजत सोनी, शिवेन्द्र माथुर अनिल मोदी, कालू कदम, होकमसिंह आंजना, विनोद शर्मा, सुभाष पांचाल सरपंच शुजापूर, अजय पाण्डेय, ईश्वरलाल सरपंच, मंडल अध्यक्ष सुखेड़ा रितेश जैन, मांगीलाल गुप्ता, तुलसीराम शर्मा के साथ सनातन महिला मंडल की सदस्याओं ने लिया। आरती के बाद भक्तों को प्रसादी वितरित की गई। इस दौरान समिति के गीता भवन ट्रस्ट अध्यक्ष व विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय, सचिव अशोक सेठिया, सह-संयोजक कैलाश नारायण विजयवर्गीय, आयोजन समिति सदस्य हरिनारायण अरोड़ा, डॉ. शैलेन्द्र पाण्डेय, मोहन पटेल, राजेन्द्र श्रोत्रिय, गायत्रीप्रसाद मंडलोई, प्रकाशचन्द्र खण्डेलवाल के साथ संत सेवा समिति के दशरथ कसानिया, मनोहर पांचाल, जगदीश कुमावत, दिलीप हेमावत, विनोद अग्रवाल, मनोहरसिंह चौहान आदि उपस्थित रहे। संचालन गीता जयंति महोत्सव संयोजक अभिभाषक आई.पी. त्रिवेदी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *