नेत्रदान श्रेष्ठ दान : रतलाम शहर और रतलाम शहर के ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्रदान के प्रति बढ़ती जागरूकता

शहर में 12 घंटे में तीन नेत्रदान

रतलाम। पीडित मानव कल्याण के लिए चौबीस घंटे समर्पण भाव से सेवा प्रदान करने वाली नेत्रम संस्था ने करवाये।

प्रथम नेत्रदान

श्रीमती सूरजबाई का नेत्रदान प्रो.डॉ.पी सी पाटीदार एवं सुरेश पाटीदार,आदर्श की प्रेरणा से पुत्र श्री भारतलाल पौत्र जमनालाल एवं श्रवण पाटीदार की सहमति से नेत्रम संस्था के सुरेश पाटीदार ने बड़नगर गीता भवन न्यास के ट्रस्टी एवं डा.जी एल ददरवाल को सूचना दी।डाॅ. ददरवाल और उनके सहयोगी परमानन्द,चंचल पाटीदार,मनीष तलाट सम्पन्न हुआ।मन्नालाल पाटीदार,नंदकिशोर पाटीदार,सुभाष पाटीदार उपस्थित रहे।

दूसरा नेत्रदान

धर्मनिष्ठ श्राविका विमलादेवी घोचा का असामायिक निधन,परिजनों ने नेत्रदान की सहमति दी।प्रसिद्ध कॉटन व्यसायी काटजू नगर निवासी स्व.छोगमल घोचा की पुत्रवधू संपत घोचा की धर्म सहायिका विमलादेवी घोचा का स्वर्गवास होने पर चन्दन मादरेचा,प्रवीण पटेल,हेमन्त मूणत द्वारा पुत्र-पौत्र संजय घोचा,गगन घोचा, प्रेरक घोचा एवं परिजन को माताजी के नेत्रदान हेतु प्रेरित किया।परिजनों की सहमति मिलने के पश्चात संस्था के द्वारा गीता भवन न्यास बडनगर के ट्रस्टी एवं नेत्रदान प्रभारी डॉ.जी एल ददरवाल को सूचित किया।सूचना प्राप्त होते ही वे अपनी टीम के परमानंद राठौर,कु.चंचल पाटीदार,मनीष तलाच के साथ तत्काल बडनगर से रतलाम पहुंच कर कार्निया लेने की प्रक्रिया पूर्ण कर नेत्रम संस्था रतलाम के माध्यम से सफल नेत्रदान करवाया।नेत्रदान प्रक्रिया के दौरान ओमप्रकाश अग्रवाल,शलभ अग्रवाल,गिरधारी लाल वर्धानी,भगवान ढलवानी,सुशील(मीनु) माथुर,शीतल भंसाली, हितेश वागमार,प्रितेश गादिया,सुयश माथुर की उपस्थिति में हुआ।

तीसरा नेत्रदान

प्रितेश गादिया,प्रफुल लोढ़ा,पूर्व पार्षद श्रेणिक जैन की प्रेरणा से नागर वास निवासी स्व.श्री समीरमल गादिया के सुपुत्र श्री सुरेंद्र गादिया का मेडिकल कॉलेज की टीम टेक्निशियन विनोद कुशवाहा,अनिता कटारिया, भावना मेडम को नेत्रम संस्था के प्रथम मित्तल अपने वाहन से मेडिकल कॉलेज से लेकर नेत्रदान सम्पन्न करवा कर पुनः मेडिकल कालेज छोड़ा।नेत्रम संस्था के ओमप्रकाश अग्रवाल,गोपाल दादा पतरा वाला, दुष्यंत जागेटिया,प्रशांत व्यास, प्रथम मित्तल,मीनू माथुर,सुयश माथुर,शलभ अग्रवाल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *