लॉकडाउन के दौरान उपभोक्ताओं को प्राप्त विद्युत बिलों की राशि किस्तों में ली जाए – श्री लुनेरा

रतलाम । भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह लुनेरा ने विद्युत कम्पनी के मुख्य अभियंता श्री सुरेश चन्द्र वर्मा को पत्र लिखकर लॉकडाउन के दौरान विधुत उपभोक्ताओं को प्राप्त विधुत बिलों की राशि कम से कम तीन से चार किस्तों मे ली जाने का आग्रह किया है।
जिला भाजपा मीडिया प्रभारी अरुण राव ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि श्री लुनेरा ने पत्र मे लिखा है कि रतलाम जिले मे ऐसे विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या असंख्य है जो मध्यम वर्ग से आते है। लगभग दो माह से कोरोना कर्फ्यू के चलते व्यापार व्यवसाय पुरी तरह ठप्प रहा ऐसे मे अब विधुत कम्पनी अपने उपभोक्ताओं को पिछले दो से तीन महीने के विधुत बिल चालू माह के बिल के साथ जमा करने के लिए दबाव बना रही है। आर्थिक रूप से कमजोर ऐसे वर्ग के लिए तीन से चार महीने के विधुत बिल एक मुश्त जमा करवाना परेशानी का सबब है।
अतः जिलाध्यक्ष श्री लुनेरा ने विद्युत कम्पनी के मुख्य अभियंता से आग्रह किया है कि चालू माह के बिल के अलावा पूर्व के लंबित विधुत बिल की राशि तीन से चार क़िस्तों मे चालू माह तथा आने वाले महीनों के बिलों मे जोड़कर बिल की राशि उपभोक्ताओं से कम्पनी प्राप्त करने के आदेश अविलंब जारी करें।
भाजपा नेता ने श्री वर्मा से दुरभाष पर भी इस संबंध मे चर्चा की है। श्री वर्मा ने श्री लुनेरा को आश्वस्त किया है कि शीघ्र ही इस संबंध में कंपनी निर्णय कर जिले के सभी विद्युत उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करेगी।