रतलाम । जनजाति कार्य विभाग अंतर्गत संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सैलाना तथा बाजना एवं शासकीय कन्या शिक्षा परिसर सैलाना एवं रतलाम में कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 31 जुलाई को होगी। जिन विद्यार्थियों द्वारा इन विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन किया गया है वे अपने ऑनलाइन प्रवेश पत्र किसी भी कंप्यूटर या कियोस्क से डाउनलोड कर निर्धारित दिनांक को आवंटित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा हेतु उपस्थित रहें। परीक्षा का समय कक्षा 6 के लिए प्रातः 10:30 से 12:30 एवं कक्षा के लिए 9 के लिए दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक रहेगा। नोडल अधिकारी श्री लखनलाल शास्त्री ने बताया कि परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने पर विशिष्ट संस्थान में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसलिए सभी विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य है।