स्लीपर कोच को आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तन की शुरुआत

रतलाम। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर उपलब्ध पुराने स्लीपर कोच को अस्थाई रूप से आइसोलेशन वार्ड के रूप में बदलने का कार्य आरंभ किया जा चुका है। मंडल रेल प्रवक्ता ने हरमुद्दा को बताया कि कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड के निर्णय अनुसार रतलाम मंडल पर पुराने आईसीएफ स्लीपर कोच आइसोलेशन वार्ड में बदलने के कार्य का आरंभ हो चुका है।
रतलाम मंडल में रतलाम, इंदौर एवं अंबेडकर नगर स्टेशन कोचिंग डिपो में यह कार्य किया जा रहा है। रतलाम मंडल पर लगभग 70 कोच आइसोलेशन वार्ड में बदलने की योजना है। आइसोलेशन वार्ड बनाने का कार्य भी आरंभिक अवस्था में है। शीघ्र ही कार्य पूर्ण करने के प्रयास किए जा रहे हैं।