इंदौर । श्रमण संघीय प्रवर्तक पूज्य श्री विजय मुनि जी म.सा. के सानिध्य में 26 अप्रेल 2020 को इंदौर में अक्षय तृतीया के प्रसंग पर वर्षी तप पारणा एवं प्रवर्तक पद चादर महोत्सव इंदौर में आयोजित था। वर्तमान कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थितियों के मध्ये नजर रखते हुए निरस्त किया गया है। सभी वर्षीतप आराधकों की सुख साता पूछते हुए मंगल कामना करते है। असुविधा के लिए क्षमा चाहते है। उक्त जानकारी रमेश भण्डारी महामन्त्री सुभाष विनायक्या कार्यक्रम संयोजक ने दी।