मौन सहित- साधना 28 जनवरी 2023 तक चलेगी
कोडरमा । अंतर्मना आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर जी महाराज की अदभुत साधना। 21 जुलाई 2021 से अनवरत चल रही, जिसमे गुरूदेव 557 दिन मौन रहेंगे और इस दौरान 496 उपवास करेंगे, और मात्र 61 दिन आहार लेंगे। यह मौन सहित- साधना 28 जनवरी 2023 तक चलेगी। जिस प्रकार कड़वी गोलियाँ चबाई नहीं जाती, निगली जाती है। उसी प्रकार जीवन में धोखा, अपमान, असफ़लता जैसी कड़वी बातों को सीधे गटक जाना चाहिए.. ।
यदि हम उन्हें चबाते रहेंगे मतलब याद करते रहेंगे, तो इस जीवन में आप कभी शिखर तक नहीं पहुँच पायेंगे। आओ जीवन का कड़वा सच जाने —
पुत्र की परीक्षा विवाह के बाद।
बेटी के चरित्र की परीक्षा जवानी में।
पति की परीक्षा पत्नी की बीमारी में।
पत्नी की परीक्षा पति के व्यापार की असफलता में।
मित्र की परीक्षा मुसीबत में।
भाई की परीक्षा लड़ाई में।
बहिन की परीक्षा जायदाद में।
संतान की परीक्षा माता-पिता की अस्वस्थ, वृद्ध अवस्था में।
शिष्य की परीक्षा गुरू की आज्ञा में।
धर्मात्मा की परीक्षा उसके आचरण में।
इसलिए कुछ बातें, कुछ यादें, कुछ रिश्तें और कुछ लोग, उन से बने सम्बन्ध ना कभी मिटाये जा सकते हैं और ना भुलाये जा सकते हैं क्योंकि *कुछ बातें, कुछ यादें, कुछ लोग और रिश्ते बड़े नहीं, जो निभा दे वही इन्सान, भगवान समान है…!!उक्त बातें अन्तर्मना आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर जी महाराज की वाणी और मुनि श्री 108 पीयूष सगर जी महाराज की जुबानी में उक्त उवाच बताए । उक्त जानकारी कोडरमा राज कुमार जैन अजमेरा, मनीष जैन सेठी, कोलकोता से विवेक जैन गंगवाल ने किया।