रतलाम । मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिले में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के अंतर्गत होने वाले निर्वाचन में प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें इस आशय की अपील विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से की जा रही है ।
इसी के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्वयं द्वारा मतदान करने व अन्य मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक करने की शपथ ली गई। एनसीसी के 70 सीनियर डिवीजन कैडेट, 50 सीनियर विंग कैडेट्स ने यह शपथ प्रो. आर.एस. जामोद के मार्गदर्शन में ली।