रतलाम। विश्व योग दिवस पर जन शिक्षण संस्थान द्वारा योग संपन्न आज 21 जून रविवार को जन शिक्षण संस्थान रतलाम द्वारा कौशल विकास एंव उधमिता मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार सोशल डिस्टेस का पालन करते हुए लायनेस क्लब एंव लायंस क्लब आफ रतलाम गोल्ड के संयुक्त तत्वाधान में संस्थान के मुख्य कार्यालय में पंतजलि योग समिति की पूर्व महामंत्री श्रीमती उमा भारव्दाज एंव उनके सहयोगी कु.हिना मण्डलोई एंव कु.ख्याति मुले व्दारा प्राणायाम ,आसन, सुक्ष्म आसन करवाये । योग शिविर में जन शिक्षण संस्थान की निदेशिका श्रीमती कल्पना पुरोहित, लायनेस आरती त्रिवेदी, लायनेस भावना पुरोहित, संस्थान की प्रशिक्षका श्रीमती ज्योती मीणा, श्रीमती आशा दुबे, भारती मोर्य, आशा लश्करी सहित संस्थान के समस्त कार्यकारी उपस्थित थे ।