रतलाम। श्री राजपूत करणी सेना मूल द्वारा चीन द्वारा धोखे से भारतीय सैनिकों पर हमला करके उनकी निर्ममता पूर्वक जान ली गई जो निंदनीय कृत्य है । वीर मातृभूमि के लालो को शहीद चौक रतलाम पर श्रद्धांजलि दी गई एवं 2 मिंट का मौन रखा गया। करनी सेना द्वारा चीनी काम्पनियों के सामानों का पूर्ण रूप से बहिष्कार करने की मांग की गई जिससे हम चीन से आर्थिक मोर्चे पर भी लड़ सके व देश आत्मनिर्भरता बन सके । साथ ही सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के संबंध में सरकार से निष्पक्ष सीबीआई जांच की मांग की गई एवं फि़ल्म इंडस्ट्री के नायक जिनके कारण वो प्रताडि़त हुए सलमान खान, करण जौहर आदि का विरोध प्रदर्शन करके पुतला दहन किया गया ।
प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह चौहान नेतृत्व में जिला अध्यक्ष कीर्ति राज सिंह पिपलोदा, प्रदेश प्रवक्ता जितेन्द्र सिंह चूंडावत, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेंद्र सिंह भाटी, संभाग सहमंत्री भवानी सिंह राजावत, संभाग संयोजक यतेंद्र सिंह लुनेरा, जिला संरक्षक विक्रम सिंह डोडिया नगरा, रतलाम नगर अध्यक्ष अमित सिंह सोलंकी, रतलाम ग्रामीण अध्यक्ष जयराज सिंह पीपलखूंटा,जिला महामंत्री नरेंद्र पाल सिंह पीपल खूंटा,नारायण सिंह नरूका जिला महासचिव,तहसील महासचिव विश्वपाल सिंह अमलेटा आदि पदाधिकारी गण शामिल हुए।