रतलाम 10 मार्च । प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार एवं परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने हेतु शासन द्वारा प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 के सफल क्रियान्वयन हेतु महापौर माननीय श्री प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष माननीय श्रीमती मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट की उपस्थिति में नगर निगम सभागृह में पार्षदों की कार्यशाला का आयोजन किया जाकर सुझाव आमंत्रित किये गये।
आयोजित कार्यशाला में निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट व उपायुक्त श्री विकास सोलंकी ने योजना की जानकारी से पार्षदों को अवगत कराते हुए बताया कि इस योजना का लाभ हितग्राहियों को दिलाये जाने हेतु हितग्राही का मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना, विवाहित होना जिसमें विधवा, तलाकशुदा, परित्याक्ता महिला सम्मिलित होंगी एवं 1 जनवरी 2023 की स्थिति में हितग्राही की आयु 23 वर्श से 60 वर्ष के मध्य होना अनिवार्य है। इस अवसर पर वार्डो में अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित किये जाने हेतु पार्षदों से सुझाव आमंत्रित कर योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु सहयोग की अपील की गई।
इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य सर्वश्री पप्पू पुरोहित, दिलीप गांधी, धर्मेन्द्र व्यास (गुड्डू भैय्या), मनोहरलाल राजू सोनी, रामूभाई डाबी, श्रीमती अनिता कटारा, श्रीमती सपना त्रिपाठी, पार्षद सर्वश्री शक्तिसिंह राठौर, योगेश पापटवाल, परमानन्द योगी, वसीम अली, श्रीमती निशा सोमानी, श्रीमती शबाना, श्रीमती अनिता वसावा, श्रीमती प्रीति कसेरा, श्रीमती माया पांचाल, श्रीमती धीरजकुवंर राठौर, पूर्व महापौर परिषद सदस्य श्री पवन सोमानी के अलावा सर्वश्री हेमन्त राहौरी, राजेन्द्र चौहान, संजय कसेरा, शेरू पठान सहित निगम अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।