रतलाम 21 मार्च 2023। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए रतलाम कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की संवेदनशीलता की सराहना की है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को जिले के आदिवासी बालिका मनीषा चरपोटा अपने पिता के उपचार के लिए कलेक्टर से मिलने आई थी। कलेक्टर उसके साथ चिकित्सालय पहुंचे, उसके पिता के हालचाल जाने, उसके उपचार के लिए रेडक्रॉस से 25 हजार रूपए का चेक प्रदान किया। अस्पताल को अच्छे से उपचार के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर की समझाइश पर अस्पताल प्रबंधन ने उपचार की शेष राशि 2 लाख रुपए भी नहीं लेने का निर्णय लिया। कलेक्टर ने बालिका तथा साथ में मौजूद परिवार के अन्य सदस्यों को आश्वस्त किया कि मरीज भुरजी को और अच्छे अस्पताल में उपचार की आवश्यकता होगी तो वहां भी भिजवाया जाएगा।