श्रीराम नवमी महोत्सव समिति के तत्वाधान में पंचमुखी हनुमान मंदिर से भगवान श्रीरामजी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई

रतलाम। श्रीराम नवमी महोत्सव समिति के तत्वाधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पंचमुखी हनुमान मंदिर इंद्रलोक नगर से श्रीरामजी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई , इस शोभा यात्रा के अंतर्गत रथ में विराजित भगवान श्रीराम दरबार सहित उज्जैन की विशेष 35 भक्तों की मंडली जिसमे तासे डमरू शिवतांडव मण्डली यहां पर विशेष तौर पर पधारी है साथ इसमें भगवान शिव की विशिष्ट झांकी का संगम मनाया गया है जो आकर्षण का केंद्र है तथा आगे 2 ऊंट 4 घोड़े तथा 100 नन्हे बच्चे हनुमान जी बनाए गए हैं माता और बहनों के लिए अलग से भजन की डीजे की गाड़ी की व्यवस्था की गई है श्री राम नवमी की इस वृहद शौभायात्रा का यह छटा वर्ष हैं यह आयोजन श्रीराम नवमी महोत्सव समिति द्वारा आयोजन किया जाता है
श्रीरामनवमी पर वृहद शोभायात्रा सांय 5 बजे पंचमुखी हनुमान मंदिर इंद्रलोक नगर से प्रारंभ होकर श्रीराम मंदिर पर समापन हुआ समापन उपरान्त सभी भक्तजनों को प्रसादी वितरण की गई।
भगवान्