रूचि बोली – अपने मामा मुख्यमंत्री का दिया उपहार जीवन भर संभालकर रखूंगी

रतलाम 8 अप्रैल 2023/। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के रतलाम भ्रमण के दौरान उनका अपनी भांजियों के प्रति वात्सल्य एवं स्नेह एक बार फिर देखने को मिला। मुख्यमंत्री स्थानीय पोलो ग्राउंड परिसर में आयोजित जनजाति कार्य विभाग की प्रदर्शनी का अवलोकन कर रहे थे, वहां उपस्थित एमएससी की छात्रा रुचि परिहार ने मुख्यमंत्री को एक पेन भेंट किया, तब मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भी अपनी जेब से अपना पेन निकालते हुए रुचि को उपहारस्वरूप प्रदान किया। आशीर्वाद देते हुए कहा कि आईएएस बनना, अपने मामा मुख्यमंत्री से मिलकर खुश, रूचि बोली कि अपने मामा मुख्यमंत्री का दिया हुआ उपहार मैं जीवन भर संभालकर रखूंगी। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया, सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री चैतन्य काश्यप, श्री राजेंद्र पांडे, श्री दिलीप मकवाना, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े तथा सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्रीमती पारुल जैन भी उपस्थित थे।