संगीत जगत के युवा प्रतिभाओं के साथ वरिष्ठों का सम्मान
रतलाम। रतलाम के इतिहास में पहली बार 5 वर्ष से 75 वर्ष दो वर्गों में गीत-संगीत डांस प्रतियोगिता संगीतमय आयोजन कौन बनेगा रतलाम आइडल सीजन 2 का आडिशन होटल गोल्डन टावर महू रोड रतलाम दिनांक 9 अप्रेल 2023 आयोजक/सस्थापक डॉ देवेंद्र राव वैराल संयोजक विशाल कुमार वर्मा के सानिध्य में सफलतापूर्वक किया गया ।
रतलाम आइडल ट्राफी गीत संगीत डांस के द्वारा रतलाम की प्रतिभाएं जिनमें कई कलाएं हैं जिन्हें मंच नहीं मिलता उन्हें यह अवसर प्रदान कर तरासने प्रोत्साहन के साथ विशेष पहचान बनाने में प्रयत्नशील हैं ।
गरिमामय सर्वप्रथम मां भारती समक्ष लिप प्रज्वलन पुष्पमाला अर्पण निर्णायक मंडल में अंतराष्ट्रीय गायक गिरिश शर्मा जयश्री पंचेरीया प्रेमस्वामी रोनित राक आन व अतिथि स्वरूप रतलाम प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश गोस्वामी कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र कटारिया पतंजलि युवा भारत म.प्र.पश्चिम राज्य प्रभारी प्रेमाराम पुनिया द्वारा किया गया सम्मान के साथ संगीतमय प्रतिभागियों ने श्रोताओं की उपस्थिति में अपनी कला हुनर का प्रदर्शन किया जिसे देख सभी अचंभित रह गए ।
साथ ही रतलाम संगीत जगत त्रकधा
म्यूज़िकल ग्रुप के देव विष्णुप्रसाद कण्डारे व आस्था ग्रुप के ओमप्रकाश बागड़ी बहुमुखी प्रतिभा के धनी निलेश शर्मा ,इकबाल खान, हिम्मत जेतवार का विशेष सम्मान किया गया ।
जल्द ही चयनित प्रतिभागियों का सेमीफाइनल मुकाबला ओपन माइक बड़े पैमाने पर किया जाएगा आयोजन का सफल संचालन नरेन्द्र त्रिवेदी निलेश शर्मा द्वारा किया गया अंत में आभार व्यक्त किया। संयोजक विशाल कुमार वर्मा एंव नित्येन्द्र आचार्य ने किया।