प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार मेला आयोजन की व्यवस्थाओं मैं अधिकारियों को दायित्व सौंपा

रतलाम । रतलाम में स्थानीय विधायक सभागृह बरबड पर 16 जुलाई को आयोजित किए जा रहे प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार मेले की व्यवस्थाओं हेतु कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौपे गए हैं।
जारी किए गए आदेश के अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा संपूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पाटीदार को कानून व्यवस्था पुलिस बल तैनाती का दायित्व सौंपा गया है। आयोजन स्थल पर संपूर्ण आवश्यक व्यवस्थाओं जैसे कैंट, बिजली, पानी, मंच आदि के लिए महाप्रबंधक उद्योग केंद्र श्री अमरसिंह मोरे को दायित्व सौंपा गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर ननावरे मुख्य द्वार एवं अन्य द्वारों पर थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजर, मास्क तथा फर्स्टएड व्यवस्था देखेंगे। अधीक्षण यंत्री विद्युत श्री एल.के. सोनेजी को विद्युत व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु पाबंद किया गया है। प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी आयोजन पर होने वाले व्यय की व्यवस्था, प्रवासी श्रमिकों को लाने एवं मेला आयोजन प्रतिवेदन का कार्य करेंगे। प्रबंधक उद्योग विभाग श्री महेंद्र नागराज, श्रीमती शोभा चौहान, सहायक प्रबंधक श्री चौहान, श्री नीरज वरकडे, नाश्ते, पेयजल, फूल माला, पंजीकृत नियोक्ताओं का आमंत्रित करने का कार्य करेंगे।
जिला पंचायत सहायक परियोजना अधिकारी श्री सुजीत मालवीय को जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों ग्राम पंचायतों के सचिव और रोजगार सहायकों से समन्वय प्रवासी श्रमिकों को मेला स्तर पर लाने की व्यवस्था एवं सोशल डिस्टेंसिंग का दायित्व सौंपा गया है। उपायुक्त नगर निगम पीने के पानी की व्यवस्था, टैंकर, अस्थाई शौचालय, साफ सफाई, मेला स्थल के सैनिटाइजेशन का कार्य देखेंगे। जिला श्रम पदाधिकारी श्री आर.के. लोधी मेला स्थल पर उपस्थित श्रमिकों के पंजीयन की व्यवस्था तथा मंच से नियुक्ति पत्रों का वितरण का कार्य करेंगे। जनपद रतलाम सैलाना, जावरा, आलोट, बाजना, पिपलोदा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंजीकृत श्रमिकों को मेला स्थल पर लाने एवं वापस ले जाने की व्यवस्था देखेंगे। रोजगार मेला 16 जुलाई को प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित होगा
रोजगार मेले में प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने के लिए कई नियोक्ता सम्मिलित होंगे उनमें नीरज फूड्स, डीपी प्लास्टिक, जैन एग्रो फूड, जनता केबल, जी.आर इंडस्ट्रीज, अग्रवाल इंडस्ट्रीज, इंटरनेशनल बायोटीन प्रोडक्ट, सिद्धार्थ पॉलिप्लास्ट, कमला श्री इंडस्ट्रीज, स्टैंडर्ड इंजीनियरिंग वर्क्स, श्रीराम प्रोडक्ट, हिंदुस्तान सिरेमिक, पटेल वाइन एंड फ्रूट प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज, रतन एग्री फूड, खुशबू पापड़ उद्योग, भारत सीमेंट पाइप इंडस्ट्रीज आदि सम्मिलित है।