रतलाम 29 अप्रैल । माननीय प्रधानमंत्री जी के ‘‘मन की बात’’ के 100 वें एपीसोड का सीधा प्रसारण आज 30 अप्रैल 2023 रविवार को नगर निगम सभागृह में प्रातः 11ः00 बजे से एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किया जायेगा।
आयोजित सीधे प्रसारण में सांसद रतलाम-झाबुआ माननीय श्री गुमानसिंह जी डामोर, विधायक रतलाम शहर माननीय श्री चेतन्य जी काश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष माननीय श्री राजेन्द्रसिंह जी लुनेरा, महापौर माननीय श्री प्रहलाद पटेल, महापौर परिषद सदस्य सर्वश्री भगतसिंह भदौरिया, पप्पू पुरोहित, विशाल शर्मा, धर्मेन्द्र व्यास, दिलीप गांधी, अक्षय संघवी, मनोहरलाल राजू सोनी, रामूभाई डाबी, श्रीमती अनिता कटारा, श्रीमती सपना त्रिपाठी, पार्षदगण, गणमान्य नागरिक, जिला व नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेगे।