रतलाम 01 जून 2023। अनमोल पोर्टल में गर्भवती माताओं एवं बच्चों की ऑनलाईन प्रविष्टि के आधार पर हितग्राहियों को मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता एवं जननी सुरक्षा योजना का लाभ मिलना प्रावधानित है। रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केंद्र कमेड की एएनएम श्रीमती सुशीला पाण्डर एवं उप स्वास्थ्य केंद्र बांगरोद की एएनएम श्रीमती श्वेता सोलंकी द्वारा अनमोल एप में गलत प्रविष्टि के कारण हितग्राहियों को लाभ नहीं मिल सका। इस क्रम में सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे द्वारा दोनों एएनएम की एक–एक वेतनवृद्वि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश जारी किए गए हैं। सीएमएचओ ने बताया कि अनमोल एप में कम प्रविष्टि, प्रविष्टि नहीं करने, कार्य में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी ।