रतलाम, 28 जून 2023। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जिला इकाई द्वारा ईद उल जुहा से पहले गौ दान कर राष्ट्रीय एकता सद्भावना और भाईचारे का संदेश देकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग की गई।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार जी के आव्हान तथा मध्यप्रदेश संयोजक मोहम्मद फारूख खान के निर्देश पर जिला संयोजक रफीक कुरैशी ने उज्जैन संभाग संयोजक हाजी इलियास अहमद कुरैशी की मौजूदगी में ईदुलजुहा से पहले रतलाम रहवासी शांतिबाई पति बालू जी को गौवंश दान की गई। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के गौवंश दान करने के इस कार्य की लोगों ने सराहना करते हुए मंच ने गौदान की अनूठी मिसाल कायम कर देश में अच्छा संदेश दिया है।
मंच के संभाग संयोजक श्री इलियास एहमद कुरैशी ने कहा कि गौ दान हिन्दुस्तान की गंगा जमुनी तहजीब का बहुत खूबसुरत नजारा है। कुरैशी ने कहा कि किसी को तकलीफ देकर की गई कोई भी कुर्बानी उस रब की बारगाह में कबूल नहीं होती है। हमारा मजहब भी बताता है गाय के दूध में शिफा है। गौ वध से देशवासियों को तकलीफ होती है तो हम सभी मुस्लिम र्भा संकल्प लेते है कि हम अपने हिन्दू भाइयों के दिल को ठेस पहुंचे ऐसा कोई कार्य नहीं करेंगे। कुरैशी ने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के बैनर तले महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु एवं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से अपील की है कि जल्द ही गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए। इस अवसर पर जिला संयोजक श्री कुरैशी ने समाज जनों से अपील की कुर्बानी इस तरह से करें कि जिससे किसी दूसरे समाजजनों की आस्था को ठेस ना पहुंचे। कुरैशी ने स्वच्छता अभियान के चलते सफई का भी पूरा ख्याल रखने का आव्हान मुस्लिम भाइयों से किया है।
इस अवसर पर सनातन गौरक्षा दल के जिलाध्यक्ष कुलदीप व्यास के अलावा मंच के फिरोज लालाजी, युसूफ मेव, नारायण ठेकेदार, मुजफ्फर कुरैशी, कैलाश मसीही, इमरान, अजमत कुरैशी, रमेश, दिलीप भाभर, इस्माइल, सहित बड़ी संख्या में मंच के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।