भारत में सेवा ना फैशन है ना फोटो सेशन है भारत में सेवा धर्म हे- डॉक्टर निशांत खरे

रोटरी क्लब रतलाम का अधिष्ठापन समारोह सम्पन्न

रतलाम 20 जुलाई। रोटरी क्लब रतलाम का 79 वा अधिष्ठापन (शपथ विधि) समारोह डॉ निशांत खरे युवा आयोग अध्यक्ष मध्यप्रदेश शासन (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) के मुख्य आतिथ्य एवं समाजसेवी विनीत पिंगले की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
79 वे अधिष्ठापन समारोह में पूर्व अध्यक्ष रवि नाहर द्वारा नवीन अध्यक्ष प्रकाश सेठिया को रोटरी कॉलर पहनाकर एवं पूर्व सचिव आर सी अयर द्वारा अनुराग लोखंडे को पिन लगाकर पद ग्रहण कराया गया तथा रोटेरियन अशोक तातेड द्वारा नवीन कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों को संकल्प (शपथ) दिलाया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में रोटरी प्रार्थना की गई एवं क्लब पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। पूर्व अध्यक्ष रवि नाहर द्वारा विगत वर्ष किए गए सेवा कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं क्लब के सदस्यों को कार्य में विशिष्ट सहयोग देने के लिए सम्मानित किया गया साथ ही सचिव आर सी अय्यर द्वारा सचिव रिपोर्ट प्रस्तुत की गई ।
अध्यक्ष श्री प्रकाश सेठिया ने संबोधित करते हुए कहा कि मेरा पूरा प्रयास रहेगा की सेवा गतिविधियों में क्लब को ऊंचाइयों तक पहुंचाऊ एवं पूर्व से जारी सेवा गतिविधियों और अच्छे ढंग से सभी के सहयोग से निर्वहन करूं। आपने वर्ष भर की जाने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी, अतिथियों का परिचय मितेश गादिया एवं हरीश वर्मा ने दिया।
अतिथि विनय पिंगले ने संबोधित करते हुए कहा कि आप जैसे प्रबुद्धजन समाज सेवा में आगे रहते हैं, आप सभी संगठित होकर समाज सेवा करें एवं राष्ट्र भावना लेकर चले।
मुख्य अतिथि डॉ निशांत खरे ने अपने संबोधन में कहा कि भारत में सेवा न फैशन है ना फोटो सेशन है सेवा धर्म है धर्म ही भारत में सेवा का आधार है, रोटरी क्लब जो सेवा कार्य कर रहा हैं वह प्रशंसनीय है। सेवा करने का सबसे आसान तरीका है देना और सबसे कठिन तरीका है करना। सभी मिलकर कार्य करेंगे तो सब कार्य आसान होंगे। अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।आभार सचिव अनुराग लोखंडे द्वारा व्यक्त किया गया एवं संचालन श्री दीपक पंथ द्वारा किया गया।