खाटू श्याम भजन संध्या, गरबा रास एवं भजन तथा अन्य मनोरंजक खेलों का आयोजन
रतलाम । लायंस हाल में लायंस ऑफ रतलाम द्वारा आयोजित गणेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है । नियमित रूप से गणेश जी की आरती पर प्रसादी वितरण तत्पश्चात धार्मिक एवं मनोरंजक कार्यक्रम संपन्न किया जा रहे हैं।
रीजन चेयरपर्सन दिनेश शर्मा तथा कार्यक्रम संयोजक नीरज सुरोलिया, राज पोरवाल, विजय बोहरा, प्रदीप लोढ़ा ने बताया कि इसी संदर्भ में शनिवार को खाटू श्याम भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया । जिसमें सैकड़ों लायन सदस्यों और धर्म प्रेमी श्रोताओं ने भाग लेकर धर्म लाभ लिया । भजन संध्या में एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई । तत्पश्चात भोग लगाकर प्रसादी का वितरण किया गया । इस अवसर पर झोन चेयर पर्सन प्रीति सोलंकी, राजेंद्र राजपुरोहित, सृजन राजपुरोहित, चेतन पडियार, प्रकाश कोठारी, मयंक कोठारी, सरोज ओझा, कांता छगानी, डॉ सुलोचना शर्मा, मीना छाजेड़, गोपाल जोशी, कैलाश गहलोत, योगेश तिवारी, आशीष जोशी, शुभांगी जोशी, नीलिमा छवि सिंह, कविता राजपुरोहित, आरती त्रिवेदी, कल्पना राजपुरोहित, रवि बोथरा, संजय गुणावत, संजय दवे, प्रेमलता दवे, सीमा भारद्वाज, बी.के.जोशी, संतोष जोशी, पुष्पा वासन, जगदीश सोनी, दिलीप वर्मा, एम.के जैन. हिम्मत सिंह राजपुरोहित सहित अनेक लायन सदस्यगण उपस्थित थे ।