नगर में 19 स्थानों से निकला आरएसएस का पथ संचलन, 2 हजार स्वयंसेवक हुए शामिल

रतलाम। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने 98वें स्थापना दिवस के मौके पर नगर में पथ संचलन निकाला। जिसमें हजारों की संख्या में स्वयंसेवक भाग लेने पहुंचे। संचलन के शुरुआत में पद्धति अनुसार ध्वज प्रणाम, प्रार्थना, गीत व बौद्धिक हुआ। जिसके बाद स्वयंसेवक घोष की धुन पर कदमताल करते हुए एक साथ निकले। रविवार को चार उपनगर से कुल 19 पथ संचलन निकले। जिनमें 2 हजार के करीब स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में कदमताल करते हुए निकले।
रविवार को निकले संचलन में विक्रम, प्रताप व हनुमान उपनगर में पांच – पांच संचलन व अंबेडकर उपनगर में चार संचलन निकले। यह संचलन बस्ती अनुसार निकले। जिसमें एक बस्ती में 5 से 10 मोहल्ले शामिल है। रविवार को संचलन थावरिया बाजार, मोचिपुरा, राजबाग, अलकापुरी, भगतपुरी आदि क्षेत्रों से निकला।