भाजपा उम्मीदवार डॉ राजेंद्र पांडेय ने सुखेड़ा मंडल के विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क करते हुए जन संवाद किया

रतलाम/जावरा। भाजपा ने हमेशा विकास को प्राथमिकता दी है। जावरा विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों से क्षेत्र की तस्वीर बदलने का प्रयास किया गया है। आज विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गरीब कल्याण व महिलाओं के परिवार में सशक्तता आई है। हम जावरा को जिला बनाए जाने की ओर निरंतर कदम बढ़ा रहे हैं।
उक्त विचार जावरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के लोकप्रिय उम्मीदवार डॉ राजेंद्र पांडेय ने सुखेड़ा मंडल के विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क करते हुए जन संवाद किया। इस दौरान ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया ।विभिन्न स्थानों पर डॉ पांडेय का ऐतिहासिक स्वागत किया गया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष अमित पाठक, विधानसभा सह संयोजक बद्रीलाल शर्मा सहित विभिन्न पदाधिकारी साथ थे। डॉ पांडेय ने ग्राम पंचेवा नई आबादी से अपना जनसंपर्क प्रारंभ करते हुए ग्राम माऊखेड़ी ,दुधाखेड़ी ,पिपलिया, इंद्रपुरी ,काबुलखेडी ,चदावता, निपानिया, बडायलासरवन, केसरपुरा, खेड़ा कलालिया, धतुरिया, बेलारा,रामगढ़,भाकरखेड़ी ,झांतला ,बछोड़िया होते हुए रियावन पहुंचे ,जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। डॉ पांडेय का सभी ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क के दौरान भारी स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि विकास बहुत हुआ है ,जिस पर डॉ पांडेय ने आश्वस्त किया कि विकास कार्यों की निरंतरता बनी रहेगी ।भाजपा हमेशा सभी वर्गों के लिए योजना लागू कर उनकी उन्नति के लिए कार्य कर रही है। इस जनसंपर्क के दौरान भाजपा सुखेड़ा मंडल के महामंत्री घनश्याम बैरागी, कैलाश बारोट, देवेंद्र सिंह राहुल बना, राहुल बैरागी, गोकुल पटेल, सुरेश धाकड़, महावीर मेहता, महावीर जैन, कमल बैरागी, जीवन आंजना, पर्वत आंजना सहित सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि 31 अक्टूम्बर को मुख्यमंत्री जी की सभा पिपली बाजार में होगी। सुबह 10 से शाम 6 बजे तक सभा की अनुमति पश्च्यात प्रत्याक्षी का जनसंपर्क पिपलीबाजर से फूटी बावड़ी,नरसिहपुरा,महिदपुर गेट,हिंदू चिपापुरा, हाथीखाना, पुलबाजार, मालीपुरा,रपट रोड,नया मालीपुरा,अजमेरी गेट,कमानी गेट,खारीवाल मोहल्ला, आजाद चौक, सूतरीपुरा, सोमवारिया, खिड़की दरवाजा, रविदास मोहल्ला, धाकदीपुरा,से कार्यालय पर समाप्त होगा।