रतलाम। देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी के शहादत दिवस पुण्यतिथि एवं प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती के अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा केंद्रीय चुनाव कार्यालय लक्कड़ पिठा पर महान नेताओं के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए! इस अवसर पर संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने कहा की दोनों नेताओं का वर्तमान भारतवर्ष का जो स्वरूप है उसके निर्माण में अविस्मरणीय योगदान है। देश हित में साहसिक, आत्मविश्वास के साथ त्वरित निर्णय लिए जाने की क्षमता मात्र श्रीमती इंदिरा गांधी जी एवं सरदार वल्लभभाई पटेल में ही थी !इस अवसर पर कांग्रेस विधायक प्रत्याशी पारस सकलेचा दादा ने कहा की इंदिरा जी एवं सरदार पटेल के उपकारों को देश भूल नहीं सकता है! छोटी रियासतों का विलयीनीकरण हो अथवा देश की शांति एवं अखंडता का मामला हो दोनों महान नेताओं ने देश को एकता और अखंडता के एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया है। इंदिरा जी की दूरदर्शी सोच की वजह से ही देश प्रगति के सोपान पर है।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव श्रीमती यास्मीन शेरानी, पूर्व विधायक प्रत्याशी श्रीमती प्रेमलता दवे, कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बसंत पंड्या, गणेश यादव, नगर निगम उप नेता कमरुद्दीन कछवाय बूथ कमेटी अध्यक्ष अमर सिंह शेखावत, संगठन मंत्री मांगीलाल जैन, युवा कांग्रेस प्रभारी सुमित सिंह, ने बैठक को संबोधित किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम के पश्चात कार्यालय से ही जनसंपर्क कार्यक्रम शुरू किया गया।