श्री राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव स्वच्छता अभियान मे धार्मिक स्थलों की सफाई

हनुमान ताल पर भाजपा मुखर्जी मंडल द्वारा स्वच्छता अभियान

रतलाम । अयोध्या मे श्री राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आव्हान् पर भाजपा द्वारा देश भर मे धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को इसी कड़ी मे भाजपा मुखर्जी मंडल मे हनुमान ताल पर स्वच्छता अभियान चलाया। इसमे भाजपा के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण शामिल हुए।
स्वच्छता अभियान के दोरान मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, मंडल महामंत्री धर्मेन्द्र सिंह देवडा, वार्ड पार्षद निशा पवन सोमानी, अनुज शर्मा, पवन सोमानी, राकेश मिश्रा, प्रकाश बंशीवाल, धीरज प्रतापत, विवेक शर्मा, शिवम् राजपुरोहित, संजय पांण्डेय, अमृत राठौर, ओमप्रकाश टांक, जॉन प्रभारी तरूण राठौर, वार्ड दरोगा अर्जून गोतर, सहित बड़ी संख्या मे क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरुण त्रिपाठी ने बताया कि इसी प्रकार जिले के सभी मंडलों मे धार्मिक स्थलों पर श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठ महोत्सव के अवसर पर 14 से 21 जनवरी तक स्वच्छता आयोजित किए जा रहे है। इन कार्यक्रमों मे भाजपा के जनप्रतिनिधिगण जिला पदाधिकारी मंडल, पदाधिकारी मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।