रतलाम अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी शिव मनावरें ने बताया कि अभियोजन मीडिया संभागीय जनसंपर्क अधिकारी/एडीपीओ सुश्री सीमा शर्मा की अनुशंसा पर श्रीमती मोसमी तिवारी जनसंपर्क अधिकारी म.प्र. लोक अभियोजन भोपाल द्वारा श्री राजेन्द्र नायक सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी रतलाम को रतलाम जिले का अभियोजन विभाग से संबंधित सहायक मीडिया सेल प्रभारी नियुक्त किया गया जो उप-संचालक (अभियोजन) एवं जिला अभियोजन कार्यालय रतलाम से संबंधित समाचारो के प्रचार प्रसार के दायित्वों का निर्वहन करेगे। श्री नायक को अभियोजन सहायक मीडिया सेल प्रभारी नियुक्त होने पर अभियोजन कार्यालय रतलाम में पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी।