आईजा की एक दिवसीय पंचकोटी तीर्थ जिनदर्शन, यात्रा हुई सकुशल संपन्न

जावरा । आल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले सकल विश्व से कोरोना वायरस संक्रमण को समाप्त करने और अबोल करोड़ो जिवों के कल्याण की कामना करते हुए निकाली गई एक दिवसीय पंचकोटी तीर्थ जिनदर्शन यात्रा का ग्राम बिछड़ौद में समापन हुआ । यात्रा की शुरुआत प्रातः 8 बजे भूत- भावन भगवान महांकालेश्वर बाबा का दर्शन- पूजन करते हुए प्रारंभ की गई थी । जिसके अंतर्गत आल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी व पत्रकारगण सपरिवार पंचकोटी तीर्थ जिनदर्शन यात्रा के रूप मे अतीप्राचीन अवंतिपार्श्वनाथ जैन तीर्थ, भैरूगढ़ स्थित मणीभद्र दादा जैन तीर्थ स्थल, कालभैरव मंदिर, सिद्धवट मंदिर, कालियादेह महल होते हुए घट्टिया तहसील के ग्राम बिछड़ौद स्थित अतीप्राचीन श्री सुविधीनाथ जैन तीर्थ स्थल पहुंचे, समस्त सदस्यों और पत्रकारों ने सपरिवार मंदिरों में भक्तिभाव के साथ दर्शन- पूजन करते हुए कोरोना संक्रमण महामारी के खत्म होने और अबोल करोड़ो जिवों के कल्याण की कामना की और प्रमुख मंदिरों की परिकाल्पनीक प्राचीनता और चमत्कारिक विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की ।
इधर अवंतिपार्श्वनाथ जिन मंदिर में संतोष जैन ने सभी सदस्यों का श्रीफल भेंट कर सम्मान किया व राजकुमार हरण परिवार ने श्रीसंघ पूजा की, वहीं आईजा और मानवाधिकार बाल विकास विभाग संगठन के बैनर तले सदस्यों ने फिजियोथेरेपिस्ट बनने पर देशना जैन, देवास जिले में 12वीं सीबीएसई में ईशा जैन ने 92.4 प्रतिशत के साथ ही कोरोना वारियर्स के रूप में उज्जैन जिलाध्यक्ष दिपांशु जैन, संगठन मंत्री शैलेश जैन का सम्मान किया गया । इस मौके पर पेंशनर संघ देवास जिला उपाध्यक्ष कमलचंद्र पाटनी, आईजा प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर, प्रदेश महासचिव राजकुमार हरण, जीवदया चेयरमैन रिंकेश जैन, मानवसेवा चेयरमैन मनीष कुमठ, आईजा देवास जिलाध्यक्ष अजय पाटनी, प्रियांशु जैन, कमलेश जैन, दिनेश जैन, दिनेश चतुर्वेदी, पंकज चौरड़िया, कमलेश कुवाड़, विशाल घोड़ावत, शुभम कोटडिया, राकेश डूंगरवाल, अंकित हरण, कपिल पाटनी, संजय जोशी, शिवनारायण वर्मा सहित संगठनों के अन्य पदाधिकारी और सदस्यगण मौजूद थे । उक्त जानकारी प्रदेश महासचिव राजकुमार हरण ने देते हुए बताया कि यात्रा की सफलता को देखते हुए आईजा के बेनर तले शीघ्र ही जावरा में 2 दिवसीय पंचकोटी तीर्थ जिनदर्शन यात्रा का पारिवारिक आयोजन किया जाएगा।