सिकल सेल दिवस पर मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर संपन्न

रतलाम 19 जून 2024। रतलाम जिले के डॉक्टर लक्ष्मीनारायण पांडे मेडिकल कॉलेज में विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान 160 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
मेडिकल कॉलेज रतलाम एवं तत्पर भारती जनकल्याण समिति के डॉक्टर संजय कुमार दुबे के संयुक्त तत्वावधान में डॉक्टर राजेंद्र पांडेय विधायक जावरा एवं कलेक्टर श्री राजेश कुमार बाथम के आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान मेडिकल कॉलेज की डीन डॉक्टर अनीता मुथा, अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रदीप मिश्रा, नोडल अधिकारी डॉ. गुर्जर, डॉक्टर दर्शना यादव एवं डॉ संजय कुमार दुबे ने आवश्यक समन्वय एवं सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी श्री गोविंद काकानी, श्री दीपक तलोदिया, श्री कमल धाकड़, सरपंच श्री भूरालाल, श्री कन्हैया जाट, श्री पंकज जाट एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।