इंदौर (राजेश जैन दद्दू) । डॉ. रेणु जैन पूर्व कुलपति देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर आज अनोप भवन इंदौर में पधारी। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन की राष्ट्रीय शिरोमणि संरक्षिका श्रीमती पुष्पा कासलीवाल, अष्टापद तीर्थ बद्रीनाथ के अध्यक्ष आदित्य कासलीवाल, महावीर ट्रस्ट, दिगंबर जैन उदासीन आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अमित कासलीवाल, डॉ संगीता मेहता, एडमिनिस्ट्रेटर डाॅ. अरविन्द जैन एवं ललित राठौर द्वारा स्वागत अभिनन्दन किया एवं उदासीन आश्रम ट्रस्ट, महावीर ट्रस्ट, अष्टापद बद्रीनाथ तीर्थ क्षेत्र, सिद्धवरकूट सिद्धक्षेत्र, मालवा प्रांतिक सभा बड़नगर आदि ट्रस्टो की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । उदासीन आश्रम ट्रस्ट द्वारा की जा रही महति योजना श्री भूवलय ग्रंथ की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। पूर्व कुलपति रेणु जैन ने इस योजना की बहुत प्रशंसा की और कहा मेरी जहां भी जरूरत होगी सदैव मैं उपस्थित रहूंगी।