यज्ञ नारायण के जयकारों के साथ हुई 71 वें महारुद्र यज्ञ की पूर्णाहुति, हजारों श्रद्धालु बने साक्षी, 11 लघु रुद्र की आहुतियां के साथ हुई पूर्णाहुति

  • पूर्णाहुति के दर्शन कर लिया पुण्य लाभ
  • महापौर भी हुए पूर्णाहुति में सम्मिलित

रतलाम 31 दिसम्बर। त्रिवेणी के पावन तट पर चल रहे 11 दिवसीय 71 वे महारुद्र यज्ञ की मंगलवार को हुई पूर्णाहूति । इस दौरान मौजूद हजारों श्रद्धालु साक्षी बने और यज्ञ नारायण के जयकारे, हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए सनातन धर्म की जय जयकार हुई।
श्री सनातन धर्म सभा एवं महारुद्र यज्ञ समिति के बैनर तले 71 वां महारुद्र यज्ञ त्रिवेणी के पावन तट पर यज्ञ आचार्य दुर्गाशंकर ओझा के आचार्यत्व में चल रहा, जिसमें 21 भूदेव मंत्रोच्चार कर मुख्य यजमान श्रीमती प्रेमलता संजय दवे दम्पत्ति से लघु रुद्र की आहुतियां दिलवा रहे थे। यज्ञाचार्य ओझा ने बताया कि हर दिन एक लघु रुद्र की आहुतियां के साथ 11 लघु रुद्र की आहुतियां दी गई, जिसे महारुद्र यज्ञ कहा जाता है। महारूद्र यज्ञ पूर्णाहूति हजारों श्रद्धालुओं के साथ ही शहर के प्रथम नागरिक महापौर प्रहलाद पटेल, स्थानीय पार्षद एवं स्वास्थ्य समिति प्रभारी विशाल शर्मा, सनातन धर्म सभा एवं महारूद्र यज्ञ समिति अध्यक्ष अनिल झालानी, सचिव नवनित सोनी आदि पूर्णाहूति में शामिल होकर धर्मलाभ लिया ।
पूर्णाहुति के पश्चात ढोल धमाके के साथ मुख्य यजमान दवे दम्पत्ति, यज्ञ आचार्य सहित 21 भूदेव त्रिवेणी कुंड पहुंचे, जहां पर उन्होंने स्नान किया। नया यज्ञोपवित और नए वस्त्र धारण किए । तत्पश्चात भूदेवों का सभी ने आशीर्वाद लिया। इसके बाद यज्ञ नारायण की आरती कर हर-हर महादेव के जयकारों की गूंज के साथ परिक्रमा पूर्ण की एवं प्रसादी वितरित की गई।
पूर्णाहुति और आरती के अवसर पर सनातन धर्म महासभा के अध्यक्ष अनिल झालानी, संरक्षक पूर्व विधायक कोमल सिंह राठौड़, नवनीत सोनी, डॉ. राजेन्द्र शर्मा, पं. रामचंद्र शर्मा, लालचंद टाक, पुष्पेंद्र जोशी, बृजेंद्र नंदन मेहता, सत्यदीप भट्ट, चेतन शर्मा, दिनेश उपाध्याय, सत्यनारायण पालीवाल, गोपाल जवेरी, नारायण राठौर, दशरथ शर्मा, सतीश राठौर, दिनेश दवे, प्रेमनारायण सोनी, अविनाश व्यास, कपूर सोनी, महेश बाहेती, ताराबेन सोनी, राखी व्यास, आशा शर्मा, हंसा व्यास, आशारानी उपाध्याय, किरण व्यास, मंजू भट्ट, गीता शर्मा, किरण भट्ट, संगीता गोयल, रजनी व्यास सहित हजारों से श्रद्धालु मौजूद रहे।
नारायण राठौड़ परिवार ने दरिद्र नारायण को कराया भोजन
पं. रामचन्द्र जी डोंगरे महाराज की प्रेरणा से स्थापित श्री बद्री नारायण सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित अन्न क्षेत्र में प्रतिदिन निराश्रितों को भोजन कराया जा रहा है । आज की भोजन प्रसादी स्व. श्री भेरूलाल जी राठौड़ की स्मृति में नारायण राठौर परिवार द्वारा करवाई गई । इससे पूर्व भगवान भोलेनाथ एवं श्री डोगरे महाराज की तस्वीर का पूजन कर दीप प्रज्जवलन किया गया । इस अवसर पर डॉ. राजेन्द्र शर्मा, नवनीत सोनी, राजेश दवे, विष्णु दलाल, मनोज शर्मा, सतीश राठौड़, राजा राठौड़, सुरेश मजावदिया, चेतन शर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *