स्वच्छता जागरूकता रैली का 5 जनवरी को होगा आयोजन

अलकापुरी भारत माता उद्यान से होगी रैली की शुरूआत

रतलाम 3 जनवरी । रतलाम नगर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में नम्बर 1 बनाने हेतु नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूता लाये जाने के लिए महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार 5 जनवरी रविवार को स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है।
रैली का शुभारंभ प्रातः 10 बजे अलकापुरी भारत माता उद्यान से होगा जो सैलाना बस स्टैण्ड, गायत्री टॉकिज, शहीद चौक, आबकारी चौराहा, लौहार रोड, हरदेव लाला की पीपली, तोपखाना, चांदनी चौक, चौमुखी पुल, गणेश देवरी, डालू मोदी बाजार होते हुए रानीजी के मंदिर पंहूचेगी जहां रैली का समापन होगा।
महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी विशाल शर्मा, महापौर परिषद सदस्य पप्पु पुरोहित, श्रीमती अनिता कटारा, दिलीप कुमार गांधी, अक्षय संघवी, धर्मेन्द्र व्यास, मनोहरलाल राजू सोनी, रामूभाई डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी आदि ने नगर के नागरिकों से अपील की है कि रतलाम नगर को स्वच्छ बनाने हेतु आयोजित स्वच्छता जागरूकता रैली में अधिकाधिक की संख्या में सम्मिलित होवें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *