शट डाउन रखे जाने से पेयजल वितरण व्यवस्था होगी प्रभावित

रतलाम 3 जनवरी । जावरा फाटक से सेजावता तक 4 लेन सड़क निर्माण कार्य हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा 33 केवी धोलावाड़ फीडर का 5 जनवरी रविवार को प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक षट डाउन चाहा गया है जिसके कारण धोलावाड़ व मोरवानी फिल्टर प्लांट के पम्प बंद रहेगे। पम्प बंद रहने से 6 जनवरी सोमवार को जिन क्षेत्रो में पेयजल वितरण प्रभावित होगा उसकी सूचना उद्घोषणा (एलान) के माध्यम से दी जावेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *