जावरा (अभय सुराणा)। मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय डॉ लक्ष्मी नारायण जी पांडेय के पुत्र , जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय के अनुज भ्राता लायंस क्लब जावरा एवं श्री त्रिमूर्ति हनुमान मंदिर ट्रस्ट जावरा के अध्यक्ष शैलेंद्र पांडेय का नव वर्ष 2025 के आगाज पर जन्मदिन मनाया गया। श्री त्रिमूर्ति हनुमान मंदिर बोडिया कुआं परिसर व श्री वेणुगोपाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जावरा में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहरी क्षेत्र के इष्ट मित्रों, नागरिक भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण जनो, विभिन्न संस्थाओं एवं संगठन के पदाधिकारी सदस्यों ने जन्मदिन महोत्सव में शामिल होकर डॉ शैलेंद्र पांडेय को शाल, श्रीफल व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। जन्मदिन सम्मान समारोह सुबह 11:00 से प्रारंभ होकर रात्रि 7:00 बजे तक चला । जन्मदिन के अवसर पर डॉ शैलेंद्र पांडेय ने कहा कि वर्षगांठ का तात्पर्य जन्म की एक गांठ का बांधना व सालगिरह का अभिप्राय अपनी उम्र का एक साल गिरना माना जाता है लेकिन जन्मदिन मनाने का प्रचलन हम सबको एक नई ऊर्जा, स्पूर्ति व एक नए उत्साह की ओर अग्रसर करता है ।