मंदसौर। अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच परिवार के प्रतिनिधि आशीष चौरड़िया, अजीत खटोड़, मनीष भटेवरा,सुनील दख तीन दिवसीय दर्शन यात्रा के अन्तर्गत शिर्डी, आचार्य सम्राट पूज्य श्री आनन्दऋषिजी मसा की निर्वाण स्थली आनन्द धाम अहिल्या नगर (अहमदनगर) पर निर्वाण स्थली के दर्शन वन्दन, वहां पर विराजित पूज्य प्रवर्तक श्री कुंदनऋषिजी मसा आदि ठाणा,पूज्य प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनीजी मसा आदि ठाणा, जैन दिवाकरिय संथारा प्रेरिका पूज्य श्री सत्यसाधना जी मसा आदि ठाणा, आचार्य सम्राट की जन्मस्थली चिंचोड़ी में विराजित अर्हम विज्जा प्रणेता श्रमण संघीय उपाध्याय प्रवर पूज्य श्री प्रवीणऋषिजी मसा आदि ठाणा के दर्शन वंदन का लाभ लिया।
पश्चात् छत्रपति संभाजी नगर(औरंगाबाद) में अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच महिला शाखा नई दिल्ली की निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमती कल्पना जी अरविंद जी मुथा की स्वास्थ्य की कुशल क्षेम पूछी।