रतलाम । रतलाम पुलिस महकमे के कार्यवाहक उप निरीक्षक बालजी गरासिया, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार बृजवानी, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक गजबेल सिंह, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक मुश्ताक खान, एवं कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक दिनेश रावल, द्वारा सेवानिवृत्ती की आयु पूर्ण करने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विदाई सामारोह का अयोजन किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार, उप पुलिस अधीक्षक अजय सारवान, रक्षित निरीक्षक श्री मोहन भर्रावत ने पांचों शासकीय सेवकों की सेवा की सराहना करते हुए उनके भावी जीवन की शुभकामनाएं दी। पुलिस अधीक्षक द्वारा परिवार की जानकारी लेते हुए अच्छे स्वास्थ्य एवं आगामी जीवन की शुभकामना भी दी गई। विदाई समारोह कार्यक्रम का संचालन मुख्य लिपिक श्री मति अर्चना आमेरिया द्वारा किया गया ।
विदाई समारोह में उप पुलिस अध्यक्ष श्री अजय सारवान, रक्षित निरीक्षक श्री मोहन भर्रावत, मुख्य लिपिक श्री मतिअर्चना आमेरिया, सुबेदार मोनिका ठाकुर, सूबेदार कैलाश बघेल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।