जिले में पल्स पोलियो अभियान 23 जून को

कलेक्टर श्री बाथम ने बैठक लेकर अभियान की तैयारी की समीक्षा की

रतलाम 19 जून 2024। रतलाम जिले में पल्स पोलियो अभियान आगामी 23 जून को आयोजित किया जाएगा। अभियान की तैयारी को लेकर एक बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को आयोजित हुई, जहां कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने अभियान की तैयारी की समीक्षा की। स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में मेडिकल कॉलेज की डीन डॉक्टर अनीता मुथा, सीएमएचओ डॉ. आनंद चंदेलकर, सिविल सर्जन डॉ. एम.एस. सागर, जिला टीकाकरण अधिकारी वर्षा कुरील, डीपीएम डा. अजहर अली, डा. रवि दिवेकर, परियोजना अधिकारी शहरी विकास श्री अरुण पाठक, महिला बाल विकास अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा आदि उपस्थित थे।
पल्स पोलियो अभियान अन्तर्गत 23 जून को बूथ स्तर पर पोलियो विरोधीदवा पिलाई जाएगी। 24 तथा 25 जून को शेष रहे बच्चों को घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी। स्वास्थ्य कार्यकर्ता घरों में पोलियो का प्रतिरक्षण करने के उपरांत घरों पर मार्किंग करेंगे। मार्किंग की मॉनिटरिंग सुपरवाइजर करेगी, सुनिश्चित मॉनिटरिंग के तहत दो से अधिक गलती पाए जाने पर क्षेत्र में पुनः प्रतिरक्षण किया जाएगा। जिन घरों में बच्चे उपलब्ध नहीं रहेंगे, उन घरों के बाहर कार्यकर्ताओं द्वारा एक्स मार्किंग की जाएगी।
कलेक्टर श्री बाथम ने निर्देश दिए कि पल्स पोलियो अभियान में जिले में निर्धारित आयु का कोई भी बच्चा दवाई पीने से वंचित नहीं रहे। इसके लिए नियोजित ढंग से कार्य योजना बनाई जाए। जिले के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, ईट भट्ठे, निचली बस्तियों, स्लम बस्तियों मैं विशेष रूप से ध्यान रखा जाए कि कोई भी बच्चा दवाई पीने से वंचित नहीं रहे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले के आदिवासी क्षेत्र बाजना तथा सैलाना में भी विशेष रूप से पल्स पोलो अभियान की मॉनिटरिंग की जाए।
जिले में पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन के संबंध में बताया गया कि अभियान के तहत जिले में 1558 बूथ पर 2 लाख 2 हजार से अधिक बच्चों को दवाई पिलाई जाएगी। अभियान में 62 मोबाइल दल, 68 ट्रांजीट दल, 3320 वैक्सीनेटर, 189 सुपरवाइजर्स तैनात किए गए हैं। अभियान के लिए 2 लाख 63 हजार वैक्सीन डोज जिले को प्राप्त हुए हैं। कुल वैक्सीन वाइल की संख्या 13 हजार 175 है।
दस्तक अभियान की समीक्षा
बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी 25 जून से 27 अगस्त तक आयोजित किए जाने वाले दस्तक अभियान की समीक्षा भी कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने की। बताया गया कि अभियान के दौरान शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर भ्रमण करेंगे।
कार्यकर्ताओं के भ्रमण के दौरान बच्चों में कुपोषण की जांच, एनीमिया की जांच, निमोनिया का उपचार, समुचित बाल पोषण आहार, पूर्ति परामर्श, दृष्टिबाधित तथा श्रवण बाधित बच्चों की पहचान, शिशुओं में बाल्यकालीन बीमारियों की पहचान प्रबंधन तथा रेफरल दस्त रोग की पहचान उपचार, ओआरएस का उपयोग करने की विधियां, हाथ धोने की विधियां, एनआरसी एवं एसएनसीयू से डिस्चार्ज हुए बच्चों को रेफरल उपरांत परामर्श, कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती करना, 6 महीने से 5 वर्ष आयु के बच्चों को विटामिन ए का अनुपुरण तथा टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण आदि गतिविधि आयोजित की जाएगी। कलेक्टर श्री बाथम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में शासन के निर्देश अनुसार दस्तक अभियान का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। जिला स्तर से अभियान की नियोजित ढंग से मॉनिटरिंग की जाए।