नित योग करेगें निरोगी रहेगें निर्मला कान्वेंट स्कूल रतलाम

रतलाम। स्वयं एवं समाज के लिए योग 21 जून 2024 दसवाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार युवा भारत जिला प्रभारी श्री विशाल कुमार वर्मा एवं सहयोगी श्री नित्येन्द्र आचार्य जी एवं श्री मनीष वैष्णव द्वारा योग प्रोटोकॉल अभ्यास निर्मला कान्वेंट स्कूल रतलाम बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
विशेष रूप में प्राचार्या सिस्टर शांति, उप-प्राचार्या सिस्टर स्वर्णा, सिस्टर लवीना, महर्षि संजय शिवानंद सरस्वती के साथ शिक्षक गण अभिभावक गण तथा विद्यार्थियों ने सामूहिक योगाभ्यास किया एवं योग के महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त की।