- मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का नीमच प्रांतीय सम्मेलन सम्पन्न
- क्षेत्रीय सासंदद्वय और विधायकगण सहित जनप्रतिनिधि हुये शामिल
नीमच । मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ को और अधिक सशक्त बनाने के लिये प्रत्येक सदस्य को समर्पण भाव से कार्य करना पड़ेगा। वर्तमान दौर में संघ की गतिविधियों के दौरान देखी जा रही विसंगतियों को दूर करने के लिये सभी एक दूसरे के प्रति सहयोग की भावना के साथ एकजुट होकर कार्य करें। यह विचार मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के नीमच में रविवार क़ोआयोजित 24वें प्रांतीय सम्मेलन एंव प्रदेश कार्यसमिति बैठक की अध्यक्षता करते हुये संघ के प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया ने व्यक्त किये।
उन्होंने संगठन के सभी सदस्यों को प्रेरित करने के लिये संगठन के हितचिंतक रहे राष्ट्रीय कवि, सांसद एवं पूर्व मंत्री बालकवि बेरागी की कविता का उल्लेख किया इसमें बेरागी जी ने लिखा था कि –
एक दिन सूर्य से इतना भर मैंने कहा..
आपके साम्राज्य में इतना अंधेरा क्यूं रहा। तमतमाकर वो दहाड़ा
मैं अकेला क्या करूं.. तुम निकम्मों के लिये मैं भला कब तक मरूं.. आकाश की आराधना के चक्करों में मत पड़ो..
संग्राम यह बहुत घनघोर है..
कुछ मैं लडूं…कुछ तुम लड़ो..!
इस कविता के माध्यम से सभी साथियों को अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने के लिये जागरूक करने का प्रयास किया।
श्री भदौरिया ने पत्रकार एकता पर जोर देते हुए जनहित के लिये सकारात्मक एवं उत्कृष्ट पत्रकारिता करने को कहा। श्री भदौरिया ने संघ की सभी जिला इकाईयों से कहा है कि वर्ष 2025 के सदस्यता अभियान अन्तर्गत सदस्यता का लक्ष्य वर्तमान वर्ष से 25 प्रतिशत अधिक करें। नये ऊर्जावान पत्रकारों को संघ की गतिविधियों से जोड क़र संगठन को मजबूत करने का कार्य तेज गति से किया जाये। उन्होंने आगामी कार्यक्रमों का जिक्र करते हुये अवगत कराया कि कुछ स्थानों से प्रांतीय सम्मेलन एवं प्रांतीय कार्यसमिति आयोजित किये जाने के प्रस्ताव इंदौर और सीहोर जिला इकाईयों से आये हैं। इन पर शीघ्र ही विचार कर निर्णय लिया जावेगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सासंद बंशीलाल गुर्जर, पूर्व मंत्री एवं विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक पूर्व पत्रकार दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक अनिरूद्ध माधव मारू, नगर पालिका अध्यक्ष श्वाति चौपड़ा, जिला कलेक्टर दिनेश जैन, जनसम्पर्क अधिकारी जगदीश मालवीय भी उपस्थित थे। सम्मेलन का शुभारंभ अतिथियों ने मां शारदेय की पूजा एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ सरस्वती शिशु मंदिर की छोटी छोटी बालिकाओं की सरस्वती वंदना कर किया। इस अवसर पर संघ के प्रदेश पदाधिकारी भी मौजूद थे। सम्मेलन के सभी अतिथियों एवं प्रदेश के सभी जिलों से आये पत्रकारों का शाब्दिक स्वागत करते हुये संघ के नीमच जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन ने अपने भावुक स्वागत भाषण में कहा कि कार्यक्रम के लिये जिले के वरिष्ठ समाजसेवियों ने अथक सहयोग प्रदान किया है। श्री जैन ने अपने स्वागत भाषण में सभी का स्वागत अभिनंदन किया। प्रांतीय सम्मेलन एवं प्रांतीय कार्यसमिति बैठक का विषय प्रवर्तन करते हुये संघ के वरिष्ठ नेता शरद जोशी ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने,रेल रियायत पुनःशुरु करने,पत्रकार कल्याण आयोग गठित करने राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल नाको पर अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को छूट देने सहित पत्रकारों की 21 सूत्रीय मांगों को लेकर अतिथियों को अवगत कराया साथ ही मुख्यमंत्री को दिये ज्ञापन की प्रति भेंट की ।
कार्यकारी प्रदेश महासचिव सत्यनारायण वैष्णव द्वारा महासचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। इसमें विगत एक वर्ष की गतिविधियों का लेखा-जोखा शामिल किया गया था। प्रदेश कोषाध्यक्ष शिशुपाल सिंह तोमर ने आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। जिसे चर्चा और गंभीर विचार विमर्श के साथ सर्व सम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई।
मंचासीन पूर्व मंत्री एवं जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा की भाजपा सरकार हमेशा पत्रकारों के हितों पर सकारात्मक सोच के साथ काम करती है। हमारी सरकार ने पत्रकारों की अनेक मांगों को पूरा किया है। आगे भी हम पत्रकार हितों के लिए सदैव आपके साथ है। विधायक श्री सखलेचा ने सभी पत्रकारों से कहा कि आज भी समाचार पत्रों की महत्वा व गुणवत्ता जीवंत है क्योंकि सजग पत्रकार अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा के साथ कर रहा है। समाचार पत्र को आज भी विश्वसनीय माना जाता है, सोसल मीडिया का दायरा तो बढ़ रहा है लेकिन जनता में पेठ नहीं हो पा रही है। कार्यक्रम में नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा की पत्रकारों की तकलीफ परेशानियों को मैं अच्छे से जानता हूं क्योंकि में खुद पत्रकार रहा हूं इसलिए आप की हर उचित मांग को हम मुख्यमंत्री तक पहुंचाऐंगे और समाधान का प्रयास करेंगे। श्री परिहार ने मंच से स्वीकार किया कि एक दौर में जीवन यापन के लिये समाचार पत्र के वितरण से लेकर संपादकीय का कार्य ईमानदारी से किया था। इसलिये वह क्षेत्र के बुद्धिजीवी वर्ग ने अपनी पहुंच बनाने में सफल हो गये। वहीं मनासा विधायक अनिरूद्ध माधव मारू ने कहा की पत्रकार हमें जागरूक और जागृत करने का काम करते है। हम आपकी हर बात सरकार तक पहुंचा कर आपकी मांगों को पूरा कराने में सहयोगी बनेंगे। श्री मारू ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार पत्रकारों को भी अपनी कार्य की समीक्षा निरंतर करते रहना चाहिए। इसमें मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ भी अपनी भूमिका का निर्वहन करें। कलेक्टर दिनेश जैन ने कहा की प्रशासन ओर पत्रकार एक गाड़ी के दो पहिऐ है। आपके द्वारा उठाए हर बिन्दु पर हम गंभीरता से ध्यान देने का प्रयास करते है। इस कारण आम जनता का अत्यधिक हित होता है। प्रांतीय सम्मेलन में श्रमजीवी बुलेटिन विशेषांक का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्षगण दिलीप सिंह भदौरिया मोहम्मद अली, उपेन्द्र गौतम, अनिल त्रिपाठी, महासचिव सुनिल त्रिपाठी,कार्यकारी महासचिव सत्यनारायण वैष्णव,सदस्यता छानबीन एवम् अभियान समिति संयोजक सरलप्रताप सिंह भदौरिया,इलट्रोनिक मीडिया सेल संयोजक मनोज गोस्वामी, संयुक्त सचिव नीरज सिंह रघुवंशी,प्रदेश उपाध्यक्ष ऋषिकुमार शर्मा,उज्जैन,रामकिशोर अग्रवाल छतरपुर ,अमित द्विवेदी सिंगरौली, राजकुमार दुबे मुरैना सहित प्रदेश के सभी जिलों से प्रदेश पदाधिकारियों तथा संभाग व जिले के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे। आगंतुक अतिथियों का नीमच जिला इकाई के अध्यक्ष प्रदीप जैन एवं उनकी टीम ने स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम दो सत्र में सम्पन्न हुआ। प्रथम सत्र प्रांतीय सम्मेलन और दूसरा प्रदेश कार्यसमिति बैठक के रूप में हुआ जिसमें पूर्व की बैठक के निर्णय और आगामी विषयों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम का संचालन कपिल सिंह चौहान एवं पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रिजवान अहमद ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में बीते तीन माह के दौरान संगठन सदस्यों ,देश विदेश में हुये पत्रकारों के निधन देश की सीमा पर हमारी रक्षा करते शाहिद सैनिकों के प्रति उपस्थित सभी साथीगणों द्वारा अश्रुपूरित श्रद्धाजलि अर्पित की गई। इसमें मुरैना जिले के पहाडग़ढ़ निवासी डा. अरूण शर्मा सहित सभी मृतात्माओं की शांति हेतु उपस्थित साथियों द्वारा दो मिनट का मौन रखा गया।
नगर के समाजसेवियों का हुआ सम्मान –
समारोह के दौरान मध्यप्रदेश श्रमजीव पत्रकार संघ नीमच जिला इकाई द्वारा जिले के वरिष्ठ समाज सेवी सत्यनारायण गगरानी, जिला कलेक्टर दिनेश जैन, युवा समाजसेवी अरूल अरोरा, उद्योगपति साबीर खान, स्वराज टेक्सटाइल, पत्रकार एवम् इंदौर प्रेस क्लब अरविंद तिवारी, चिकित्सक सरफराज मंसुरी, समाज सेवी रामनिवास पाटीदार, पत्रकार भरत जाट, मोरवन, पत्रकार और संगठन के पूर्व महासचिव राकेश सोन श्रवण पाटीदार, नगर परिषद अध्यक्ष डिकेन, नारायण जी चारण गरवाड़ा, पुरण सहगल मनासा, राजस्थान फिल्म अभिनेत्री प्रतिष्ठा ठाकुर, डाक्टर अक्षिता व्यास डिकेन का अतिथियों ने अभिनंदन पत्र एवं शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया।
सदस्यों ने संगठन सुदृढीकरण के लिये दिये सुझाव –
प्रांतीय सम्मेलन एवं प्रांतीय कार्यसमिति के दौरान सदस्यों द्वारा पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण एवं सुविधाऐं प्रदान करने के लिये सुझाव दिये गये हैं। इनमें से कुछ सुझावों को 21 सूत्रीय मांग पत्र में शामिल किया जावेगा। इनमें प्रमुख रूप से मंदसौर के साथी सदस्य देवराज पोरवाल ने सुझाव दिया कि संगठन को मजबूत बनाने के लिये जिला स्तर पर प्रत्येक तीन माह में कार्यशाला व विशेष बैठक का आयेाजन किया जाये। इसी तरह जबलपुर के संभागीय अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्रा ने उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार प्रसारण मंत्रालय द्वारा विज्ञापन प्रकाशन में स्व-प्रमाणपत्र अनिवार्य किये जाने की सूचना देते हुये इस बाध्यता को समाप्त करने का सुझाव दिया गया। इसी तरह टीकमगढ़ जिलाध्यक्ष रघुवीर सहाय पस्तोर द्वारा संघ से जुड़े साथी पत्रकारों के अधिमान्यता कार्ड बनवाये जाने की मांग की। वहीं संघ के वरिष्ठ राजकुमार दुबे, चम्बल संभाग अध्यक्ष , राधाकृष्ण सिंघल,उज्जैन संभाग अध्यक्ष राजेंद्र राठौर, उज्जैन संभाग के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. प्रतिपाल सिंह राणा, बडऩगर संभागीय महामंत्री राजेन्द्र अग्रवाल, सागर संभागीय अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल कार्यकारी अध्यक्ष डिक सरवरिया ,महासचिव प्रतीक खरे, उमरिया से प्रदेश सचिव, मेंहदी हशन अशोक नाहर आगर,अभिषेक सक्सेना चिंटू, मुरैना जिलाध्यक्ष रामशरण शर्मा सहित अन्य ने भी अपने सुझाव दिये।इन सबके साथ सम्मेलन में शहडोल जिला अध्यक्ष गजेंद्रसिंह परिहार,अनूपपुर जिलेके कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप ,
मंदसौर जिला अध्यक्ष प्रकाश बंसल,कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.अजीत जैन,रतलाम जिला अध्यक्ष भेरूलाल टांक,उज्जैन जिला अध्यक्ष रामचंद्र गिरी,देवास जिला अध्यक्ष आनद गुप्ता,शाजापुर जिला महासचिव मनोहर भाई,राजगढ़ जिला अध्यक्ष पंकज अग्रवाल महासचिव सुरेश शर्मा,भोपाल संभाग के महासचिव संजय राठौर,हरदा जिला अध्यक्ष जफर अंसारी,बैतूल जिला अध्यक्ष रंजीतसिंह,रायसेन जिला अध्यक्ष राहुल राठौर संभागीय उपाध्यक्ष मथुरा रजक,भिंड जिला अध्यक्ष विक्रमसिंह जादौन दतिया जिला अध्यक्ष,नितिन गोस्वामी,सीहोर जिला अध्यक्ष नरेश यादव कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश वैष्णव, खंडवा जिला अध्यक्ष मनीष गुप्ता, धार जिला अध्यक्ष अविनाश डाबर,झाबुआ जिला अध्यक्ष मुकेश सिसोदिया,उमरिया जिला महासचिव विजय दिवेदी,पन्ना जिला अध्यक्ष धनंजय श्रीवास्तव,रीवा जिला कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश त्रिपाठी महासचिव श्रीप्रकाश तोमर, मऊगंज के साथी सिंगरौली जिला अध्यक्ष धीरेंद्र धर दिवदी,सतना जिला महासचिव मुकेश मिश्रा,ग्वालियर जिला महासचिव संतोषसिंह कुशवाह,सहित कोई 500 के लगभग सदस्य साथी उपस्थित रहे।