लायंस क्लब जावरा के माध्यम से दुसरा नेत्रदान ग्रामीण क्षेत्र में

जावरा (अभय सुराणा)। लायंस क्लब जावरा में निरंतर लायंस हॉस्पिटल के माध्यम से लाखों लोगों को नेत्र की समस्याओं का इलाज के साथ ही नेत्रदान के प्रति जागरूक कर शहर ही नहीं वरण ग्रामीण क्षेत्रों में भी कार्य कर रहा है इसी कड़ी में लायंस क्लब जावरा के माध्यम से दुसरा नेत्रदान ग्रामीण अंचल निमन के बामता परिवार के सरपंच प्रतिनिधि नेत्रदानी स्वर्गीय श्री रामेश्वर जी बामता(धाकड़) के मृत्यु के प्रश्चत नेत्रदान किया गया। इसमें प्रेरक भूमिका जनपत पंचायत के पुर्व अध्यक्ष रामविलास धाकड़ निमन की रही। नेत्रदान की प्रक्रिया को संपन्न कराने हेतु डॉक्टर जी.एल.ददरवाल बड़नगर ने भूमिका निभाई और उपस्थित परिवारजन के साथ समाज जन को नेत्रदान के लिए आवश्यक विषयों पर जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि जल्द ही आज के नेत्रदान से दो लोगों को रोशनी प्राप्त हो जाएगी जिससे उसे परिवार को नेत्र ज्योति जीवनदान होगा संस्था के सचिव यश जैन एडवोकेट ने समाचार की जानकारी देते हुए बताया कि व्यक्ति के लिए नेत्र का बहुत महत्व होता है लेकिन इस संसार को छोड़ने के बाद जो लोग परलोक जाते हैं उन्हें अपना नेत्रदान अवश्य करना चाहिए ताकि उनकी आंखे किसी जरूरतमंद व्यक्ति के काम में आ सकती है,उससे कई परिवार रोशन होते हैं समाज के हर व्यक्ति को नर सेवा नारायण सेवा जैसे शब्दों की सार्थकता देते हुए नेत्रदान अवश्य करना चाहिए जो भी व्यक्ति नेत्रदान करना चाहे वह लायन्स क्लब जावरा में संपर्क कर इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता निभा सकता है नगर में हुए नेत्रदान के इस पुनीत कार्य में संस्था के पूर्व कोषाध्यक्ष लायन मनीष कोचर,लायन विजय राठौड़, साथ ही परिवारजन के मांगीलाल धाकड़, कन्हैलाल धाकड़,कुलदीप धाकड़,रमाकांत धाकड़,सुनील धाकड़ परिवारजन और लायंस हॉस्पिटल के मैनेजर जयप्रकाश श्रीवास्तव सक्रियता से उपस्थित रहे । जानकारी संस्था सचिव यश जैन द्वारा दी गई।