रतलाम । श्री कालिका माता मंदिर परिसर स्थित श्री झुलेलाल मंदिर पर चल रहे 40 दिवसीय चालिहा महोत्सव के तहत प्रतिदिन धार्मिक आयोजन के साथ ही कई सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे है । आज बहिराणा साहेब का आयोजन किया गया । जिसको बनाने की सेवा बाबा घनश्याम कल्याणी परिवार द्वारा एवं प्रकाश कालोनी परिवार द्वारा की गई । साथ ही सिंधु सेना एवं लाल साई चालिहा महोत्सव समिति के साथ सिंधु सेना महिला शाखा द्वारा बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । महिला शाखा की सुनीता अवतानी, नेहा कल्याणी, नीता इसरानी, कांतालाल चंदानी द्वारा सिंधी समाज के बच्चों का फेंसी ड्रेस कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें समाज के सभी वर्गो के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । फैंसी ड्रेस में कोई बच्चा झूलेलाल तो कोई माता काली, भोले शंकर, श्री कृष्णा, झांसी की रानी, सैनिक, डॉक्टर, वकील, सुपर हीरो आदि रूपों में छोटे बच्चों ने प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया । कार्यक्रम में संरक्षक श्री राजाराम मोत्यानी, श्री मुरली अवतानी भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि श्री झुलेलाल मंदिर पर आयोजित चाहिला महोत्सव १६ जुलाई से प्रारम्भ हुआ जो कि २५ अगस्त २०२४ तक आयोजित होगा ।
कार्यक्रम को सिंधु सेना के राम चंदानी, नरेन्द्र मेघानी, संजय नेनानी, हीरा पंजवानी, रमेश चोइथानी आदि ने सहयोग किया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज की महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।