हरदा | थाना हरदा अंतर्गत 14 दिसम्बर 2020 को फरियादी सतीश पिता राधेश्याम विश्नोई, उम्र 42 साल, निवासी गौर कॉलोनी हरदा ने आरोपी दुलारे पिता अयोध्याप्रसाद निमारे, निवासी 2 जी.एच.ववरू वाहन मार्ग इटारसी, जिला होशंगाबाद द्वारा धोखाधड़ी कर नौकरी के नाम से फर्जी नियुक्ति प्रमाण-पत्र देकर 7 लाख रूपये ठग लेने की रिपोर्ट की है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना हरदा में अपराध क्रमांक 1197/2017 धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना के आरोपी की तलाश एवं पतारसी के हर संभव प्रयास किये गये किन्तु आरोपी की गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी, आरोपी घटना दिनांक से ही फरार है।पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल ने पुलिस रेगुलेशन के पैरा क्रमांक 80 ए में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आरोपी दुलारे पिता अयोध्याप्रसाद निमारे, निवासी 2 जी.एच.ववरू वाहन मार्ग इटारसी, जिला होशंगाबाद की गिरफ्तारी हेतु 5000 (पॉच हजार रुपये) की घोषणा की है। जो कोई व्यक्ति उक्त आरोपी को गिरफ्तार करेगा करवाएगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सके। ऐसे सूचना करता को 5000 (पाँच हजार रुपये) इनाम की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। यदि सूचना करता चाहेगा तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक जिला हरदा का मान्य होगा। इसी तरह थाना सिविल लाईन हरदा अंतर्गत 29 जनवरी 2019 को फरियादी कैलाशचन्द्र सारन पिता रामदीन सारन, उम्र 61 साल, निवासी वृंदावन नगर हरदा ने रिपोर्ट किया कि आरोपी राधेश्याम विश्नोई पिता माणिकचंद्र विश्नोई, उम्र 61 साल निवासी निमगांव हाल गोलापुरा हरदा थाना सिविल लाईन द्वारा 29 सितम्बर 2017 को सेवानिवृत्त होने के समय संस्था का रिकार्ड मय चार्ज लिस्ट के सौपा जाना चाहिए था, जो उनके द्वारा रिकार्ड मय चार्ज लिस्ट के नहीं सौंपा जाकर धोखाधड़़ी की गई। रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 32/2019 धारा 409, 477 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना के आरोपी की तलाश एवं पतारसी के हर संभव प्रयास किये गये किन्तु आरोपी की गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी है, आरोपी घटना दिनांक से ही फरार है।
पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल ने पुलिस रेगुलेशन के पैरा क्रमांक 80 ए में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आरोपी आरोपी राधेश्याम विश्नोई पिता माणिकचंद्र विश्नोई, उम्र 61 साल निवासी निमगांव हाल गोलापुरा हरदा की गिरफ्तारी हेतु 5000 (पॉच हजार रुपये) की घोषणा की है। जो कोई व्यक्ति उक्त आरोपी को गिरफ्तार करेगा करवाएगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सके। ऐसे सूचना करता को 5000 (पाँच हजार रुपये) इनाम की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। यदि सूचना करता चाहेगा तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक जिला हरदा का मान्य होगा।