रतलाम। विद्यार्थी विकास मंच,उज्जैन के तत्वावधान में 15वां राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।जिसमे पतंजलि युवा भारत, रतलाम के जिला महामंत्री एवं सोश्यल मीडिया प्रभारी श्री नित्येंद्र आचार्य को श्रेष्ठ योग शिक्षक का पुरुस्कार दिया गया।यह आयोजन विक्रम विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ. अखिलेश कुमार पांडे के मुख्यआतिथ्य में हुआ।उल्लेखनीय है की श्री आचार्य को योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु पूर्व में भी कई बार सम्मनित किया जा चुका है।