रतलाम । विद्यार्थी विकास मंच,उज्जैन के तत्वावधान में 15वां राष्ट्रीय शिक्षक एवं कला सम्मान समारोह का आयोजन शास. उत्कृष्ट विद्यालय,माधव नगर,उज्जैन में आयोजित हुआ।जिसमे सरस्वती संगीत महाविद्यालय,रतलाम के तबला शिक्षक और तबला गुरुकुल के निर्देशक तल्लीन त्रिवेदी को उनके संगीत के क्षेत्र में किए गए सराहनीय कार्यों और योगदान के लिए “राष्ट्रीय उत्कृष्ट शिक्षक” के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।यह आयोजन विक्रम विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ. अखिलेश कुमार पांडे के मुख्यआतिथ्य में हुआ। उल्लेखनीय है श्री त्रिवेदी को संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु पूर्व में भी कई बार सम्मनित किया जा चुका है।